पाकिस्तान सुपर लीग के सीज़न-10 में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ एश्टन टर्नर की एंट्री हो गई है. एश्टन टर्नर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स की जगह मुल्तान सुल्तान्स की टीम में शामिल किए गए हैं. दरअसल जॉनसन चार्ल्स चोट के कारण इस सीज़न PSL से बाहर हो गए हैं. मुल्तान सुल्तान्स टीम के कप्तान पाकिस्तान टीम के रेगुलर कप्तान मोहम्मद रिज़वान हैं, जिनकी टीम को अब PSL की टेक्निकल कमेटी से इस बदलाव की मंज़ूरी मिल गई है.
Welcome to the Sultans family, Ashton Turner! 🙌#SultanSupremacy | #HBLPSLX pic.twitter.com/A2FBdJszb9
---Advertisement---— Multan Sultans (@MultanSultans) April 12, 2025
पहली बार PSL में खेलेंगे
यहां गौर करने वाली बात ये है कि एश्टन टर्नर इससे पहले PSL में कभी नहीं खेले हैं, लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माना जाता है. इस बार टर्नर का टी20 फॉर्म भी अच्छा रहा है. 2024-25 बिग बैश लीग में उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए 147 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए उन्होंने दो मैचों में 31 रन बनाए. एश्टन टर्नर आईपीएल में भी खेल चुके हैं, 2024 सीज़न में वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 2 मैचों में 21 रन बनाए.
AUS के लिए खेला है इंटरनेशनल क्रिकेट
32 साल के टर्नर अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 192 रन हैं, जबकि टी20 में 110 रन बना चुके हैं. टर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था. PSL 2025 में मुल्तान सुल्तान्स कराची किंग्स के खिलाफ अपने सीज़न का पहला मैच खेलेगी.
मुल्तान सुल्तान्स का पूरा स्क्वॉड
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), उसामा मीर, माइकल ब्रैसवेल, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, कामरान ग़ुलाम, मोहम्मद हसनैन, फैसल अकरम, आकिफ जावेद, गुडाकेश मोती, जोश लिटिल, तैय्यब ताहिर, शाहिद अज़ीज़, उबैद शाह, मुहम्मद आमिर बारकी, एश्टन टर्नर, यासिर खान.
मुल्तान सुल्तान्स के विदेशी खिलाड़ी
माइकल ब्रैसवेल, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, गुडाकेश मोती और अब एश्टन टर्नर
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ में कौन आगे और कौन पीछे? देखें वीडियो