---Advertisement---

क्रिकेट

PSL 2025: बाबर आजम का फ्लॉप शो, आमिर और अबरार ने बरपाया कहर, पेशावर को मिली शर्मनाक हार

PSL 2025 के दूसरे मुकाबले में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हाथों 80 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा.

PSL-2025
PSL-2025

Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का दूसरा मैच पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया, जिसमें बाबर आजम की टीम को 80 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 216 रन बनाए थे.

जवाब में बाबर की कप्तानी वाली पेशावर टीम मैच में कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई. बाबर इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और खाता भी नहीं खोल सके.

---Advertisement---

साउद शकील और फिन एलेन ने जड़ा अर्धशतक

पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 216 रन ठोक दिए. ओपनर्स साउद शकील और फिन एलेन ने शानदार शुरुआत दी. शकील ने 42 गेंदों पर 59 और एलेन ने 25 गेंदों में 53 रन जड़े. इसके बाद हसन नवाज ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए. वहीं, रिली रोसो 10 गेंदों पर 21 रन और कुसल मेंडिस 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह क्वेटा की टीम ने पेशावर के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा.

मोहम्मद आमिर और अबरार अहमद ने की कमाल की गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान बाबर आजम खुद पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद आमिर ने चलता किया. हालांकि, सैम अयूब ने 38 गेंदों में 50 रन बनाकर कुछ लड़ाई लड़ी, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके. टॉम कोहलेर कैडमोर और मैक्स ब्रायंट तो खाता भी नहीं खोल पाए.

वहीं, हुसैन तलत 19 गेंदों पर 35 रन और मिचेल ओवेन 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर पारी संभाली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. क्वेटा के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और मोहम्मद आमिर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें- LSG vs GT: हार के बाद शुभमन गिल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच 

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Rishabh Pant
क्रिकेट

खेलों के ऑस्कर की रेस में ऋषभ पंत, इस खास कैटेगरी के लिए नामांकन

आईपीएल सीज़न-18 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के लिए बड़ी खबर आई है. दरअसल ऋषभ पंत खेलों के सबसे बड़े सम्मान को पाने की रेस में शामिल हो गए हैं. इस अवॉर्ड के कद का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि भारतीय क्रिकेट ही नहीं खेलों के इतिहास में भी सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही इस अवॉर्ड को हासिल कर पाए हैं. पढ़ें पूरी खबर …

View All Shorts