Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का दूसरा मैच पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया, जिसमें बाबर आजम की टीम को 80 रन से करारी हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 216 रन बनाए थे.
जवाब में बाबर की कप्तानी वाली पेशावर टीम मैच में कुछ खास नहीं कर पाई और 15.1 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई. बाबर इस मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और खाता भी नहीं खोल सके.
साउद शकील और फिन एलेन ने जड़ा अर्धशतक
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन उनका ये फैसला भारी पड़ गया. पहले बैटिंग करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 216 रन ठोक दिए. ओपनर्स साउद शकील और फिन एलेन ने शानदार शुरुआत दी. शकील ने 42 गेंदों पर 59 और एलेन ने 25 गेंदों में 53 रन जड़े. इसके बाद हसन नवाज ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए. वहीं, रिली रोसो 10 गेंदों पर 21 रन और कुसल मेंडिस 14 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह क्वेटा की टीम ने पेशावर के सामने 217 रनों का लक्ष्य रखा.
Clinical. All class. The Gladiators conquered their arena. #HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvQG pic.twitter.com/jbaubcUQOW
---Advertisement---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
मोहम्मद आमिर और अबरार अहमद ने की कमाल की गेंदबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर जाल्मी की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान बाबर आजम खुद पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. उन्हें मोहम्मद आमिर ने चलता किया. हालांकि, सैम अयूब ने 38 गेंदों में 50 रन बनाकर कुछ लड़ाई लड़ी, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके. टॉम कोहलेर कैडमोर और मैक्स ब्रायंट तो खाता भी नहीं खोल पाए.
वहीं, हुसैन तलत 19 गेंदों पर 35 रन और मिचेल ओवेन 13 गेंदों पर 31 रन बनाकर पारी संभाली, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके. क्वेटा के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए और मोहम्मद आमिर ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए.
𝐔𝐇 𝐎𝐇 🫢🦆
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 12, 2025
Skipper departs for a duck!#HBLPSLX l #ApnaXHai l #PZvQG pic.twitter.com/FOu7PuEeRh
ये भी पढ़ें- LSG vs GT: हार के बाद शुभमन गिल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच