PSL 2025 में हाईवोल्टेज ड्रामा, ‘बेईमानी’ पकड़ी जाने पर बौखलाया पाक खिलाड़ी, खूब काटा बवाल
PSL 2025 के 13वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने चकिंग का आरोप लगाया. जिस पर इफ्तिखार भड़क गए और मौहाल गरमा गया.

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में हर दिन कोई न कोई नया विवाद देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बुधवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस के मैच खेले गए लीग के 13वें मुकाबले का है. इस रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद ने मुल्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
लेकिन मैच जितना शानदार था, उतना ही दिलचस्प उसका एक ड्रामा भी रहा. दरअसल, इस मुकाबले में मुल्तान के ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद पर बॉलिंग के दौरान ‘चकिंग’ का आरोप लगा, जिससे माहौल गरमा गया. इस आरोप के बाद इफ्तिखार के साथ-साथ कप्तान मोहम्मद रिजवान भी गुस्से में नजर आए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मुनरो ने इफ्तिखार पर लगाया चकिंग का आरोप
यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की बल्लेबाजी के दौरान घटी. मैच का 10वां ओवर करने आए इफ्तिखार अहमद के सामने इस्लामाबाद के बल्लेबजा कॉलिन मुनरो स्ट्राइक पर थे. इफ्तिखार ने एक स्लो यॉर्कर लेंथ गेंद डाली, जो मुनरो के पैरों पर पड़ी और फिर मुनरो ने हाथ से इशारा करके बताता कि इफ्तिखार ‘चकिंग’ कर रहे हैं. यानी गेंद फेंकते समय उनका हाथ पूरी तरह से नहीं घूम रहा है.
मुनरो ने जैसे ही शिकायत की, इफ्तिखार का पारा चढ़ गया और माहौल गरमा गया. इफ्तिखार सीधे अंपायर के पास पहुंचे और गुस्से में कुछ कहने लगे. मामला तूल पकड़ ही रहा था कि मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी आ गए और मुनरो से बात करने लगे. थोड़ी देर में और भी खिलाड़ी जमा हो गए. हालांकि, अंपायरों ने माहौल शांत कराया और खिलाड़ियों से मैच आगे बढ़ाने को कहा. लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL game.
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 23, 2025
pic.twitter.com/OujiNbxN19
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए. मुल्तान की ओर से उस्मान खान ने 61 रन ठोके और रिजवान ने भी 36 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके.
जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जबरदस्त बैटिंग की और सिर्फ 17.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 170 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. एंड्रीज गौस ने 45 गेंदों में 80 रन ठोक डाले, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे. कॉलिन मुनरो ने भी 45 रन बनाए और दोनों ने मिलकर टीम को आराम से जीत दिला दी.
Stormed in and conquered the fort! Clinical is the word for Islamabad's performance tonight.#HBLPSLX l #ApnaXHai l #MSvIU pic.twitter.com/FgrYcSXWSN
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 23, 2025
ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के वो 10 करिश्माई रिकॉर्ड्स, जिन्हें छू पाना भी है सपना