‘PSL 2025 का बहिष्कार करता हूं’, कहने वाले खिलाड़ी ने मारी पलटी, बोला-गलती हो गई
PSL 2025 ड्राफ्ट में किसी भी टीम द्वारा नहीं चुने जाने पर 22 वर्षीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि, कुछ ही देर बाद उसने अपना फैसला बदल दिया. पढ़ें पूरी खबर..

PSL 2025: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह (Pakistan pacer Ihsanullah) ने पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. लेकिन कुछ देर बात उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. 13 जनवरी (सोमवार) को PSL 2025 ड्राफ्ट में किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं चुने जाने पर 22 वर्षीय गेंदबाज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अब कभी पीएसएल नहीं खेलेंगे.
PSL 2023 में मुल्तान सुल्तान्स के लिए खेले गए 12 मैचों में 15.77 की औसत और 7.59 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट लेने वाले एहसानुल्लाह टीम के प्रमुख गेंदबाज थे. एहसानुल्लाह के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम में भी जगह मिली थी. हालांकि, न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान लगी कोहनी की चोट ने उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रखा और वह 2024 PSL सीजन में भी हिस्सा नहीं ले पाए.
Ihsanullah has saved Humanity
— The StatPadder (@The_statpadder) January 14, 2025
He is back from Retirement pic.twitter.com/fD7ZXlOhn8
कुछ ही घंटों में बदला फैसला
PSL 2025 ड्राफ्ट में चयन न होने पर एहसानुल्लाह ने पाकिस्तानी चैनल से बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मुझे किसी भी फ्रेंचाइजी ने संपर्क नहीं किया. मैं अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. आज के बाद से PSL खत्म हो गया है. मैं PSL का पूरी तरह से बहिष्कार करता हूं और PSL से संन्यास लेता हूं. अब आप मुझे PSL में कभी नहीं देखेंगे. मैं घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन कर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं, PSL खेलकर नहीं.” हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया और कहा कि जज्बातों में आकर उन्होंने ऐसा बोल दिया था. रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है.
मैं PSL 8 के समय का गेंदबाज नहीं हूं
उन्होंने आगे कहा, “अगर आप प्रदर्शन करते हैं, तो ये फ्रेंचाइजी खुद आपके पीछे आएंगी. मेरा लक्ष्य है कि मैं ऐसा प्रदर्शन करूं कि ये मेरे पीछे भागें. मैं 150-160 की गति से गेंदबाजी करूंगा और जो लोग कह रहे हैं कि मैं अब 130-135 की गति से गेंदबाजी करता हूं, मैं उन्हें दिखा दूंगा कि मैं PSL 8 के समय का गेंदबाज नहीं हूं. एक से डेढ़ महीने में मैं उनसे बेहतर प्रदर्शन करूंगा.”
इंजरी के बाद संघर्ष करते दिखे Ihsanullah
हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस T20 कप में एहसानुल्लाह ने वापसी की थी, लेकिन वह अपनी पुरानी लय में नहीं दिखे. चार मैचों में उन्होंने केवल दो विकेट लिए, वह भी 62.50 की औसत और 11.19 की इकॉनमी के साथ.
मुल्तान सुल्तान्स के मालिक अली तरीन ने क्या कहा?
मुल्तान सुल्तान्स के मालिक अली तरीन ने एहसानुल्लाह की चोट को लेकर कहा था कि उनकी कोहनी की सर्जरी के बाद उनकी गेंदबाजी पहले जैसी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुखद है, लेकिन हमने एहसानुल्लाह को एक टॉप सर्जन से दिखाया, जिन्होंने हमें बताया कि ‘आपकी कोहनी में पहले की गलत सर्जरी की वजह से इतना ज्यादा स्कार टिशू बन गया है कि चाहे मैं कुछ भी करूं, उनकी कोहनी पूरी तरह से सीधी नहीं हो पाएगी और वह पहले की तरह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.”
“यह दुनिया स्वार्थी है”- Ihsanullah
मुल्तान सुल्तान्स के मालिक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा था, “किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया. आप जानते हैं, यह दुनिया स्वार्थी है. जब किसी को दूसरा व्यक्ति मिल जाता है, तो वे उसी के साथ चल पड़ते हैं. अली तरीन मेरी प्रतिभा और प्रदर्शन का समर्थन करते थे, लेकिन अब उन्होंने मुझसे दूरी बना ली है.” एहसानुल्लाह ने अब तक पाकिस्तान के लिए चार टी20 और एक वनडे मैच खेले हैं, जिनमें कुल छह विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL में नहीं मिला खरीदार, PSL ने लगा दिया करोड़ों का दांव