---Advertisement---

 
क्रिकेट

PSL 2025 Final: लाहौर कलंदर्स बनी चैंपियन, विनर टीम को इनाम में मिला सिर्फ इतना पैसा

PSL 2025: पीएसएल के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर तीसरी बार खिताब जीता. विजेता टीम को 4.26 करोड़ और रनर-अप को 1.70 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली.

Shahin

PSL 2025 Final: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई (रविवार) को खेला गया, जिसमें लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. इस रोमांचक फाइनल में क्वेटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे. जवाब में लाहौर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.

मैच के हीरो बने श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा, जिन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 62 रनों की पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

---Advertisement---

कुशल परेरा ने खेली ताबड़तोड़ पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए क्वेटा की ओर से हसन नवाज ने शानदार 76 रन बनाए और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पूरी सीजन की परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया. लाहौर की रनचेज में फखर जमान (11) जल्दी आउट हो गए, लेकिन मुहम्मद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) ने पारी को संभाला. इसके बाद परेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत तक पहुंचाया.

---Advertisement---

शाहीन अफरीदी हुए भावुक, वीडियो वायरल

फाइनल जीतने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की आंखें नम हो गईं. वो स्टेडियम में ही भावुक हो गए और उनका रोता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. साथी खिलाड़ी उन्हें डगआउट में संभालते नजर आए.

कितनी मिली इनामी राशि?

विजेता टीम लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनने पर 500,000 डॉलर (लगभग 4.26 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि दी गई. वहीं रनर-अप क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 200,000 डॉलर (करीब 1.70 करोड़ रुपये) की इनामी रकम मिली. हालांकि यह इनाम IPL विनिंग अमाउंट की तुलना में कम है. आईपीएल की विजेता टीम को लगभग 20 करोड़ रुपये तक की राशि दी जाती है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले सोशल मीडिया पर RCB की धूम, ये कमाल करने वाली बनी पहली फ्रेंचाइजी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.