IPL 2025 के बीच पाकिस्तान में आज से पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन (PSL 2025) की शुरुआत हो रही है, लेकिन ओपनिंग मैच से पहले ही बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, इस्लामाबाद के मशहूर सेरेना होटल की छठी मंजिल पर अचानक आग लग गई, जहां PSL की टीमें ठहरी हुई थीं. आग लगते ही होटल में चारों तरफ धुआं फैल गया और अफरा तफरी मच गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि आग तब लगी जब खिलाड़ी स्टेडियम के लिए निकलने ही वाले थे, जिससे बड़ी दुर्घटना नहीं हुई.
खिलाड़ियों को कोई नुकसान नहीं
जिला प्रशासन ने पुष्टि किया है कि आग ऊपरी मंजिल पर लगी थी और ये किसी टेरर अटैक का हिस्सा नहीं थी. आग के कारण कोई भी मेहमान और कर्मचारी, जिसमें PSL के क्रिकेटर और अधिकारी शामिल थे, घायल नहीं हुए और उन्हें ठीक से बाहर निकाल लिया गया. फायर ब्रिगेड की 6 टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और करीब 50 लोगों ने मिलकर आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया.
A fire broke out in the generator room of #Islamabad’s Serena Hotel, but was swiftly brought under control by fire brigade.
— Islamabad Updates (@IslamabadViews) April 11, 2025
There were no casualties or damages reported, all PSL players & team managements safe. #PSL10 #PSL2025 pic.twitter.com/0K0Tauf09V
PSL के CEO ने दिया बयान
PSL के CEO सलमान नसीर ने भी फैंस को भरोसा दिलाया और कहा कि किसी खिलाड़ी या स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सब ठीक हैं और टूर्नामेंट शेड्यूल के मुताबिक ही चलेगा. सलमान नसीर ने समा टीवी से बात करते हुए होटल में लगी आग की घटना पर कहा, “सभी खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं. आग को वक्त रहते काबू में कर लिया गया और यह होटल के अंदर तक नहीं फैली. फायर ब्रिगेड की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया था.”
PSL 2025 का आगाज
वहीं, PSL 2025 की बात करें, तो इसका आगाज 11 अप्रैल से हो चुका है. ओपनिंग मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में लाहौर कलंदर्स से होगा. इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. इस बार 6 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी और विजेता टीम को 5 लाख अमेरिकी डॉलर इनाम के तौर पर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, घरेलू मैदान पर नहीं बचा पाए टीम की साख