PSL 2025: मौजूदा समय में पूरे क्रिकेट जगत में आईपीएल 2025 का खुमार छाया हुआ है. इस बीच पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी चल रही है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हो रही है. वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. सीजन 10 में कराची किंग्स टीम की कप्तानी आईपीएल विनिंग कप्तान डेविड वॉर्नर करते हुए नजर आने वाले हैं. पीएसएल 2025 का काउंटडाउन शुरु हो गया है.
Hold your breath, Karachi – 𝗗𝗔𝗩𝗜𝗗 𝗪𝗔𝗥𝗡𝗘𝗥 is home! 💙❤️
The leader, the legend, the game-changer has arrived 🔥#YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KarachiKings pic.twitter.com/IFNRE10U6Z---Advertisement---— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 9, 2025
पाकिस्तान पहुंचे कराची किंग्स
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद को बतौर कप्तान ट्रॉफी जीता चुके डेविड वॉर्नर के टीम से जुड़ने के बाद अब कराची किंग्स की टीम मजबूत नजर आ रही है. हालांकि सीजन शुरु होने से पहले ही इस टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. दरअसल शुरुआती मैच में केन विलियमसन फिटनेस के कारण टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. कराची किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबला 12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ खेलेगी. वॉर्नर के कप्तान होने के कारण इस सीजन में कराची किंग्स टीम पर सभी फैंस की नजरें टिकी हुई है. वॉर्नर के अलावा इस टीम में टिम सेफर्ट, मोहम्मद नबी, लिटन दास और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: RCB vs DC Pitch Report: बेंगलुरु में होगी चौकों-छक्कों की बारिश या गेंदबाज काटेंगे गदर? जानें पिच का मिजाज
यहां पर देखें कराची किंग्स टीम का स्क्वाड
डेविड वार्नर (कप्तान), अब्बास अफरीदी और एडम मिल्ने, जेम्स विंस, हसन अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मुहम्मद इरफान खान और आमिर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सेफर्ट, जाहिद महमूद, लिटन दास और मीर हमजा, फवाद अली और रियाजुल्लाह, ओमैर बिन यूसुफ, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी और मिर्जा मामून.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ कमाया था नाम, अब आईपीएल में कर रहा विपक्षी टीमों का काम तमाम