पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की शुरुआत हो गई है. टूर्नामेंट से विदेशी खिलाड़ियों का बाहर होना जारी है. इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज लिटन दास भी बाहर हो गए हैं. कराची किंग्स के लिए खेलने वाले लिटन को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया है.
लिटन दास के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कराची किंग्स ने लिटन दास की जगह पर बेन मैकडरमोट को अपनी टीम में शामिल किया है.
Karachi Kings have picked Ben McDermott as a replacement for Litton Das.pic.twitter.com/0ASfNxCQ04
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 12, 2025
प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट
कराची किंग्स द्वारा PSL 2025 ड्राफ्ट में चुने गए लिटन दास टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रहे थे. इसी दौरान उन्हें उंगली में चोट लगी. जब जांच कराई गई तो स्कैन में यह सामने आया कि उनकी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर है. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें ठीक होने में कम से कम दो हफ्ते का समय लगेगा. इस कारण उन्हें मजबूरी में PSL 2025 से हटना पड़ा और वे अब बांग्लादेश लौट चुके हैं.
लिटन दास ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अपनी चोट को लेकर लिटन दास ने फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा, “मैं कराची किंग्स के साथ PSL खेलने को लेकर काफी उत्साहित था, लेकिन दुर्भाग्यवश प्रैक्टिस के दौरान मेरी उंगली में चोट लग गई. स्कैन के बाद हेयरलाइन फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है. अब मैं PSL में हिस्सा नहीं ले पाऊंगा. मैं बांग्लादेश लौट रहा हूं. सभी से दुआओं और प्यार की उम्मीद करता हूं. साथ ही कराची किंग्स को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
लिटन दास का करियर एक नजर में
लिटन दास बांग्लादेश क्रिकेट टीम के एक प्रमुख सदस्य हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभाते हैं. उन्होंने जून 2015 में भारत के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 48 टेस्ट, 94 वनडे, और 95 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. साथ ही वे IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से भी एक मैच खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- मोहम्मद रिज़वान की PSL टीम में हुई ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज़ की एंट्री, लगाएगा चौकों-छक्कों की झड़ी!