PSL 2025: आईपीएल के तर्ज पर खेली जा पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत भी हो चुकी है. टूर्नामेंट के इस सीजन का तीसरा मुकाबला मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तान और डेविड वॉर्नर की कराची किंग्स के बीच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच में कराची की टीम ने मुल्तान को 4 विकेट से हरा दिया. पहली पारी में मुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने शतकीय पारी खेली. उसके दम पर टीम ने 20 ओवरों में 234 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची की तरफ से जेम्स विंस ने भी शतक जड़ा और टीम ने 4 गेंद रहते ही हासिल कर ली.
James Vince’s 101 trumps Rizwan’s 105* as Karachi Kings pull off their highest-ever chase!
Scorecard: https://t.co/3VKiy84dKw pic.twitter.com/I1gVYqplnX---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 12, 2025
रिजवान ने जड़ा तूफानी शतक
टॉस हारने के बाद मुल्तान सुल्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला. टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. उन्होंने इस मैच में 63 गेंदों का सामना करते हुए 105 रनों की आतिशी पारी खेली. उनके अलावा कामरान गुलाम और ब्रेसवेल की छोटी तूफानी पारियों के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 234 रन बनाए.
विंस ने फेरा रिजवान के शतक पर पानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची की टीम शुरुआत से ही तेजी में नर आई. वॉर्नर के आउट होने के बाद जेम्स विंस ने पारी को आगे बढ़ाया. 43 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 101 रनों की पारी खेली. उनके अलावा खुशदिल शाह ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए. टीम ने बिना किसी परेशानी के 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
JAMES VINCE SLAMS HIS FIRST PSL CENTURY OFF 42 BALLS! 💯#KKvMS #PSLX pic.twitter.com/l2yOjLUjHr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 12, 2025
ये भी पढ़िए- IPL 2025: SRH की जीत के बाद बदला प्वाइंट्स टेबल का समीकरण, आखिरी पायदान पर अब कौन?