PSL 2025: जोश-जोश में हो गया हादसा, रिजवान के खिलाड़ी ने कर दिया कांड, देखें वीडियो
PSL 2025 में मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेले गए मैच में घटी एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. मैच में मुल्तान सुल्तांस के उबैद शाह के आक्रामक जश्न के कारण विकेटकीपर उस्मान खान चोटिल हो गए.

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में 22 अप्रैल को मुल्तान सुंल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां मुल्तान ने लाहौर को 33 रन से हरा दिया. हालांकि, इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसने सबका ध्यान खींचा. यह मामला एक खिलाड़ी के घायल होने का है.
दरअसल, इस मैच में लाहौर कलंदर्स के सैम बिलिंग्स को आउट करने के बाद मुल्तान सुल्तांस के उबैद शाह के आक्रामक जश्न के कारण विकेटकीपर उस्मान खान चोटिल हो गए और मैदान पर गिर पड़े. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जश्न मनाने के चक्कर में घायल हो गया विकेटकीपर
यह घटना लाहौर कलंदर्स की पारी के 15वें ओवर में हुई. बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने उबैद शाह की गेंद पर दो छक्के लगाए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर उबैद ने बिलिंग्स को कवर पर कामरान गुलाम के हाथों कैच आउट किया. इसके बाद विकेटकीपर उस्मान खान जश्न मनाने के लिए उबैद की तरफ भागे, लेकिन गेंदबाज की हाई-फाइव उनके सिर पर लगी और वह जमीन पर गिर गए.
Update: Everyone is ok 🤗
Khel Khel main 😄#HBLPSLX l #ApnaXHai l #MSvLQ pic.twitter.com/sJBcX91wai---Advertisement---— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 22, 2025
Rey 🤣🤣😭 pic.twitter.com/oj59d8N8H6
— Yaghnesh (@Yaghnesh1) April 22, 2025
हालांकि, कुछ देर बाद उस्मान उठ गए और अपना खेल जारी रखा. उन्होंने इसके बाद एक कैच भी पकड़ा. वहीं, उबैद शाह ने इस मैच में 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिसमें फखर जमान और डेरिल मिशेल के बाद सैम बिलिंग्स उनका तीसरा शिकार रहे.
Multan Sultans take a wicket. But instead of Ubaid Shah high-fiving team-mate Usman Khan he has just smacked him in the face and injured him #PSL10 #Cricket pic.twitter.com/OkVyS6S7FZ
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 22, 2025
मुल्तान ने लाहौर को दी मात
इस मुकाबले की बता करें तो, मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज यासिर खान ने 44 गेंदों में छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 17 गेंदों में 32 रन बनाए जबकि विकेटकीपर उस्मान ने 34 गेंदों में 39 रन बनाए.
जवाब में लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 195 रन ही बना सकी और मुल्तांन ने मैच 33 रन से जीत लिया. यह मुल्तान सुल्तांस की इस सीजन की पहली जीत है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट में आई BCCI, मैच फिक्सिंग के आरोप की बताई सच्चाई