PSL 2025, Islamabad United vs Multan Sultan: पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 47 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में इसइस्लामाबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया था.
इसके जवाब में मुल्तान की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ही ढेर हो गई. इसी के साथ मोहम्मद रिजवान की टीम को इस सीजन में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
मुल्तान के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया. ओपनिंग करने उतरे शाई होप केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला और उस्मान खान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. उस्मान 20 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए और कुछ देर बाद रिजवान भी 27 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हो गए.
रिजवान के बाद मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद ने कुछ देर मोर्चा संभाला, लेकिन वह भी 26 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और अंतिम 5 बल्लेबाजों सिर्फ 7 रन बना सके. इस तरह मुल्तान की पूरी टीम 18.4 ओवर में 155 रन बनाकर सिमट गई. वहीं, इस्लामाबाद की ओर से जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की. होल्डर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा, इमाद वसीम ने दो विकेट चटकाए.
Hosts keeping up with their winning streak! #HBLPSLX | #ApnaXHai | #IUvMS pic.twitter.com/l2K69x5sT1
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 16, 2025
साहिबजादा फरहान ने खेली तूफानी पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के पर 202 रन का स्कोर बनाया. इस्लामाबाद के लिए इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने 35 गेंदों में 58 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. साहिबजादा ने पिछले मुकाबले में पेशावर जाल्मी के खिलाफ 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी.
उनके अलावा, कॉलिन मुनरो ने भी इस्लामाबाद के लिए 25 गेंदों में 48 रन बनाए. जबकि हैदर अली ने 33 रन और जेसन होल्डर ने 32 रनों की दमदार पारी खेली. यह इस्लामाबाद यूनाइटेड की इस सीजन लगातार तीसरी जीत रही और टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है.
ये भी पढ़ें- DC vs RR: सुपर ओवर में मिली से हार से भड़के राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैसमन, सुनाई खरी-खोटी