पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 अपने पूरे शबाब पर है और आज का सातवां लीग मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है, जब रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तांस आमने-सामने होंगे. यह मैच न सिर्फ पॉइंट्स टेबल को प्रभावित करेगा, बल्कि फैंस को एक हाई-स्कोरिंग थ्रिलर भी देखने को मिल सकता है.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की है. सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की पिछली सेंचुरी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हुई थी.
दिलचस्प होगा आज का मुकाबला
मुल्तान सुल्तांस को अपने पहले मुकाबले में कराची किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने उस मैच में तूफानी शतक लगाकर फॉर्म में होने का संकेत दे दिया. ऐसे में आज की टक्कर शादाब बनाम रिजवान के बीच एक दिलचस्प जंग के रूप में देखी जा रही है.
रावलपिंडी की पिच: बल्लेबाजों की जन्नत
रावलपिंडी का मैदान आमतौर पर रन बनाने के लिए जाना जाता है. छोटा ग्राउंड, तेज आउटफील्ड और पिछले मैचों में देखने को मिले रनों की बारिश ने साफ कर दिया है कि यहां बड़ा स्कोर बन सकता है. ड्यू फैक्टर को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी को तरजीह दे सकती है.
Dream Team में इन खिलाड़ियों को कर सकते हैं शामिल
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान, शाई होप.
बल्लेबाज: मोहम्मद रिजवान (कप्तान) साहिबजादा फरहान, कॉलिन मुनरो, उस्मान खान.
ऑलराउंडर: शादाब खान (उपकप्तान), जेसन होल्डर, माइकल ब्रेसवेल, सलमान आगा.
गेंदबाज: बेन ड्वारशुइस.
पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), शाई होप, उस्मान खान, माइकल ब्रेसवेल, कामरान गुलाम, इफ्तिखार अहमद, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, उसामा मीर, आकिफ जावेद, शाहिद अजीज, तैयब ताहिर, मोहम्मद हसनैन, जोशुआ लिटिल, फैसल अकरम, गुडाकेश मोती, आमिर अजमत, एश्टन टर्नर, यासिर खान, उबैद शाह.
पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम
साहिबजादा फरहान, कॉलिन मुनरो, आगा सलमान, एंड्रीज गौस, आजम खान (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, शादाब खान (कप्तान), बेन ड्वारशुइस, इमाद वसीम, नसीम शाह, साद मसूद, मोहम्मद नवाज, रिले मेरेडिथ, हूनैन शाह, हैदर अली, मैथ्यू शॉर्ट, रस्सी वैन डेर डुसेन, सलमान इरशाद, मोहम्मद शहजाद, रुम्मन रईस.
ये भी पढ़ें:- MI vs SRH Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका तो बनेंगे मालामाल! कप्तान के लिए पहली पसंद होगा ये बल्लेबाज