PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट में फिलहाल कुछ अच्छा होता हुआ नहीं नजर आ रहा है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी बुरी तरह से हार गई. जिसके बाद खिलाड़ी और पीसीबी को उम्मीद थी की पाकिस्तान सुपर लीग में स्थिति बेहतर होगी. हालांकि फिलहाल यहां पर भी कुछ ठीक होता हुआ नहीं नजर आ रहा है. एक बार फिर बोर्ड की नाक कट गई है.
The time is coming when the Pakistan Super League needs to have a think about hosting matches in Karachi. A near-empty stadium once again #PSL10 #Cricket pic.twitter.com/JudHoJQ0HW
---Advertisement---— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) April 18, 2025
पीसीबी को लगा बड़ा झटका
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जब पाकिस्तान ने होस्ट किया तो स्टेडियम पूरी तरह से नहीं भरे. जिसके कारण ही टूर्नामेंट को फेल करार दिया गया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद थी की पाकिस्तान सुपर लीग में फैंस की भारी संख्या देखने को मिलेगी. हालांकि नजारा इसके ठीक उलट है. कराची में मैच देखने के लिए गिनती के फैंस ही आ रहे हैं. खाली मैदान के कारण ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जमकर आलोचना हो रही है. इसके अलावा दिग्गज भी इससे बेहद नाराज हो रहे हैं. खुद बोर्ड को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: GT vs DC: जीत के बाद भी बदल सकती है दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11! कप्तान गिल करेंगे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा
कराची में नहीं पहुंच रहे हैं दर्शक
लाहौर में कुछ फैंस तो देखने को मिल भी रहे हैं, लेकिन कराची में बेहद कम फैंस आ रहे हैं. जिसके कारण ही पाकिस्तान के पत्रकार बोर्ड से कराची में मैच होस्ट नहीं करने की गुजारिश कर रहे हैं. आज पाकिस्तान सुपर लीग में पहले बल्लेबाजी करके कराची किंग्स की टीम ने 20 ओवरों में 175 रन बनाए हैं. अब क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम जीत दर्ज करने के लिए इस बड़े स्कोर को चेस करना होगा.
ये भी पढ़ें: RR vs LSG: लखनऊ टीम में हो सकती है स्टार खिलाड़ी की वापसी! वापसी के इरादे से उतरेगी संजू सैमसन की टीम