---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान टीम से बाहर चले रहे खिलाड़ी ने PSL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाला बना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज

PSL 2025 के 8वें मुकाबले में पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज हसन अली ने तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह PSL के इतिहस में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Hasan Ali
Hasan Ali

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन में बीती रात कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया. कराची स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची टीम ने क्वेटा को 56 रनों से करारी मात दी.
वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली ने इतिहास रच दिया. इस मैच में हसन अली का जलवा देखने को मिला और उन्होंने क्वेटा के 3 बल्लेबाजों का आउट कर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

हसन अली ने रचा इतिहास

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ कराची किंग्स के लिए खेल रहे हसन अली ने चार ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसी के साथ वह PSL के इतिहस में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 30 वर्षीय हसन अली ने PSL में अब तक 85 मैच खेले हैं और 84 पारियों में 22.23 की औसत से कुल 116 विकेट हासिल कर चुके हैं. हसन अली पिछले एक साल से पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है.

---Advertisement---

हसन अली से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2016 से 2023 के बीच 88 मैचों में की 87 पारियों में 22.68 की औसत से 113 विकेट चटकाए थे. वहीं, इस मामले में तीसरे नंबर पर शाहीन शाह अफरीदी हैं, जो PSL में अब तक 108 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

कराची किंग्स ने 56 रनों से जीता मैच

इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. कराची की ओर से जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था. जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना सकी. क्वेटा के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए.

क्वेटा के लिए कप्तान सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद आमिर ने 30 रन बनाए. कराची किंग्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसन अली ने 3 विकेट, जबकि मोहम्मद नबी और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए थे. जेम्स को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें- IPL 2025: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, पर POTM समेत सारे अवॉर्ड्स ले गया RCB का ये खिलाड़ी

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.