PSL 2025: पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के साथ ही पीएसएल का आयोजन किया है. इस बीच पेशावर जल्मी के खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश ने पीएसएल को छोड़कर आईपीएल का हाथ थाम लिया था. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस की टीम ने इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में अपने साथ जोड़ा था. जिससे नाराज होकर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी पर बहुत बड़ा एक्शन लेते हुए 1 साल का बैन लगा दिया है.
🚨 PCB BANS CORBIN BOSCH FROM PSL FOR 1 YEAR 🚨
Corbin Bosch said "I deeply regret my decision to withdraw from the Pakistan Super League and offer my sincere apologies to the people of Pakistan, the fans of Peshawar Zalmi and the wider cricket community". pic.twitter.com/gMTAB9Mj5W---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 10, 2025
PCB ने बॉश पर लिया बड़ा एक्शन
पीएसएल टीम पेशावर जाल्मी ने दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को डायमंड श्रेणी में खरीदा था. इस बीच मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी लीजार्ड विलियम्स इंजरी के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. जिसके बाद मुंबई की टीम ने बॉश को अपनी टीम से जुड़ने का ऑफर दिया. जिसे मानते हुए उन्होंने पीएसएल को छोड़कर आईपीएल से जुड़ने का फैसला किया.
बॉश के इस फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बहुत ज्यादा नाराज हो गया. अब इस खिलाड़ी पर एक्शन लेते हुए 1 साल का बैन लगा दिया है. कॉर्बिन बॉश इससे पहले मुंबई इंडियंस के केपटाउन टीम के साथ भी खेल चुके हैं. हालांकि इस सीजन में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम बेंच पर ही बिठाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने PCB को दी कप्तानी छोड़ने की गीदड़भभकी! सामने रखी बड़ी डिमांड
कॉर्बिन बॉश ने मांगी माफी
मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए खेलते हुए कॉर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 11 विकेट झटके थे. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर बैट के साथ भी अहम योगदान दिया था. जिसके कारण ही इस खिलाड़ी ने अपनी अलग पहचान बना ली थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माफी मांगती हुई कॉर्बिन बॉश ने कहा, ‘मुझे पाकिस्तान सुपर लीग से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और बड़े क्रिकेट फैन बेस से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर