PSL 2025: शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 9वां मुकाबला पेशावर जल्मी और मुल्तान सुल्तान्स के बीच खेला गया. रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में पेशावर ने मुल्तान पर एकतरफा जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था.
जवाब में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान टीम सिर्फ 107 रन पर ही ढेर हो गई और पेशावर जाल्मी ने 120 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत लिया. यह PSL इतिहास की सबसे बड़ी जीत है.
PSL में पेशावर जल्मी ने रचा इतिहास
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जाल्मी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पेशावर की ओर से टॉम कोहलर-कैडमोर ने सर्वाधिक 52 रन और मोहम्मद हैरिस ने 45 रन बनाए. जबकि आखिरी ओवर्स में मिचेल ओवन ने 15 गेंदों में 34 रन और अब्दुल समद ने सिर्फ 14 गेंदों में 40 रन ठोककर स्कोर को 227 तक पहुंचा दिया.
जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 107 रन पर ही सिमट गई. मुल्तान के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और उनकी पूरी टीम 120 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. मुल्तान के खिलाफ 120 रनों की जीत के साथ पेशावर जाल्मी के नाम PSL इतिहास की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम था, जिन्होंने 2023 में इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रन से हराया था.
Match Result
— Peshawar Zalmi (@PeshawarZalmi) April 19, 2025
We won the match by 120 runs ⚡️
Next up: Karachi Kings #Zalmi #ZalmiXLegacy #YellowStorm #HaierXZalmi #Haier #PZvMS pic.twitter.com/G8VGL77NjA
बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप
पेशावर जाल्मी ने भले ही PSL की सबसे बड़ी जीत दर्ज की हो, लेकिन उनके कप्तान बाबर आजम का फॉर्म टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन चुका है. मुल्तान सुल्तान्स के खिलाफ भी बाबर का बल्ला खमोश रहा और एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. बाबर 5 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. PSL 2025 में उन्होंने अब तक तीन मैच खेले हैं और महज 3 रन ही बना सके हैं.
BABAR AZAM IN PSL 2025:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
– 0 in first match.
– 1 in second match.
– 2 in third match. pic.twitter.com/Xpei5AoNWh
ये भी पढ़ें- RR vs LSG: जीता हुआ मैच हारने पर टूटा कप्तान रियान पराग का दिल, बताया कहां हुई चूक