PSL 2025: पाकिस्तान में इन दिनों PSL का 10वां सीजन खेला जा रहा है, जो अपने खेल के बयाज अजीबोगरीब घटनाओं की वजह से चर्चा में है. शुक्रवार को कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए लीग के 8वें मुकाबले में भी कुछ ऐसा हुआ, जो शायद ही किसी ने सोचा होगा.
T20 क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज ओपनिंग करने आता है, तो उम्मीद होती है कि वो तेज शुरुआत देगा और गेंदबाजों पर दबाव बनाएगा. लेकिन अगर वही ओपनर पूरे 20 ओवर तक नाबाद रहे और सिर्फ 33 रन बनाए तो यह हर किसी को अचंभित करता है. PSL में कुछ ऐसा ही देखने को मिला.
20 ओवर में बनाए सिर्फ 33 रन
दरअसल, क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान साउद शकील कराची किंग्स के खिलाफ ओपनिंग करने उतरे. पारी की पहली गेंद खेली और फिर आखिरी तक डटे रहे. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने पूरे 20 ओवर तक बैटिंग की और सिर्फ 33 रन बनाए. पावरप्ले में भी शकील का बल्ला नहीं चला. शकील ने दूसरे और तीसरे ओवर में एक-एक चौका लगाया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत हो गया और पूरे 20 ओवर में उनके बल्ले से कुल तीन चौके निकले. इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और 33 रनों की धीमी पारी खेली. इस देखकर कहा जा सकता है कि PSL में कुछ भी हो सकता है.
Saud Shakeel opened the innings for Quetta Gladiators in the run chase of 176 and batted all 20 overs without hitting a single six 🤔
His knock is the second-slowest unbeaten 30-plus score in PSL history.#PSL2025 pic.twitter.com/wN5XVYzHp2---Advertisement---— Wisden (@WisdenCricket) April 18, 2025
टारगेट भी छोटा नहीं था
इस मुकाबले की बात करें तो, ग्लेडिएटर्स क्वेटा को 176 रन का टारगेट मिला था. कराची किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए थे, जिसमें जेम्स विंस ने 70 रन जड़े थे. लेकिन जवाब में क्वेटा की पूरी टीम 119 रन पर सिमट गई. टीम ने 50 रनों से पहले ही अपने छह विकेट गंवा दिए. इस दौरान कप्तान साउद शकील एक छोर पर टिके रहे और 40 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए.
शकील के अलावा सिर्फ मोहम्मद आमिर ने थोड़ा दम दिखाया और 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक में जीत मिली है और फिलहाल पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
Karachi seals the deal! ✌🏻
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 18, 2025
A complete team effort brings home the win! #HBLPSLX l #ApnaXHai l #KKvQG pic.twitter.com/Lpk7Ovr2R5
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के नाम जुड़ा कलंक, होम ग्राउंड में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम