---Advertisement---

क्रिकेट

PSL 2025 Full Schedule: आईपीएल से टकराएगा पाकिस्तान सुपर लीग, PCB ने जारी किया शेड्यूल, जानें कब होगी खिताब जंग

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे.

PSL 2025
PSL 2025

PSL 2025 Full Schedule: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें संस्करण का शेड्यूल जारी हो गया है. PSL 2025 सीजन की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और फाइनल मुकाबला 18 मई को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला भी शामिल है.

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार की चैंपियन लाहौर कलंदर्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन PSL में तीन डबल-हेडर भी होंगे. वहीं, PSL 2025 में 8 अप्रैल को पेशावर में एक प्रदर्शनी मैच भी खेला जाएगा, जिसमें किन टीमों की भिड़ंत होगी, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

---Advertisement---

इन चार वेन्यू में होंगे मुकाबले

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का आयोजन देश के चार अलग-अलग शहरों में किया जाएगा, जिसमें लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान शामिल हैं. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 13 मैच होंगे, वहीं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 11 मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें क्वालीफायर-1 (13 मई) भी शामिल है. वहीं, कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 5-5 मैच खेले जाएंगे.

IPL से होगी टक्कर

ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान सुपर लीग का शेड्यूल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टकराएगा. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है, जो 25 मई तक चलेगी. जबकि PSL 2025 11 अप्रैल से शुरू होकर 18 मई तक जारी रहेगा. दोनों ही लीग्स में दुनिया के स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं, हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं.

PSL 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमुकाबलास्थान
11 अप्रैलइस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम लाहौर कलंदर्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
12 अप्रैलपेशावर जाल्मी बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
12 अप्रैलकराची किंग्स बनाम मुल्तान सुल्तान्सनेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
13 अप्रैलक्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
14 अप्रैलइस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम पेशावर जाल्मीरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
15 अप्रैलकराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्सनेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
16 अप्रैलइस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम मुल्तान सुल्तान्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
18 अप्रैलकराची किंग्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्सनेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
19 अप्रैलपेशावर जाल्मी बनाम मुल्तान सुल्तान्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
20 अप्रैलकराची किंग्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेडनेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
21 अप्रैलकराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मीनेशनल बैंक स्टेडियम, कराची
22 अप्रैलमुल्तान सुल्तान्स बनाम लाहौर कलंदर्समुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
23 अप्रैलमुल्तान सुल्तान्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेडमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
24 अप्रैललाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मीगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
25 अप्रैलक्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्सगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
26 अप्रैललाहौर कलंदर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्सगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 अप्रैलक्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मीगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
29 अप्रैलक्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम मुल्तान सुल्तान्सगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
30 अप्रैललाहौर कलंदर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मईमुल्तान सुल्तान्स बनाम कराची किंग्समुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
1 मईलाहौर कलंदर्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्सगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
2 मईपेशावर जाल्मी बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
3 मईक्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम इस्लामाबाद यूनाइटेडगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
4 मईलाहौर कलंदर्स बनाम कराची किंग्सगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
5 मईमुल्तान सुल्तान्स बनाम पेशावर जाल्मीमुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
7 मईइस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
8 मईपेशावर जाल्मी बनाम कराची किंग्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
9 मईपेशावर जाल्मी बनाम लाहौर कलंदर्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
10 मईमुल्तान सुल्तान्स बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्समुल्तान क्रिकेट स्टेडियम
10 मईइस्लामाबाद यूनाइटेड बनाम कराची किंग्सरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
13 मईक्वालीफायर 1रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
14 मईएलिमिनेटर 1गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
16 मईएलिमिनेटर 2गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
18 मईफाइनलगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: दुबई हो या PAK, टीम इंडिया का हर जगह दिखता जलवा, जानें वजह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

ASIAN GAMES IN 2026
क्रिकेट

Asian Games 2026: क्रिकेट का रोमांच दिखेगा या नहीं? हो गया कंफर्म

Asian Games 2026: साल 2026 जापान में होने वाले एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किए जाने का अप्रूवल आ चुका है. साल 2023 में टीम इंडिया ने क्रिकेट में गोल्ड अपने नाम किया था. पढ़ें पूरी खबर

View All Shorts