PSL 2025: जश्न मनाते हुए विकेटकीपर को चोटिल कर बैठा खिलाड़ी, यहां देखें हादसे का वीडियो
PSL 2025: लाहौर और मुल्तान के बीच हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में हुए एक हादसे ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान उबैद शाह ने अपनी टीम के विकेटकीपर को भी घायल कर दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

PSL 2025: भारत में आईपीएल तो पाकिस्तान में इन दिनों पीएसएल की धूम देखने को मिल रही है. सभी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पीएसएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. मंगलवार को टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस मैच में मुल्तान के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई. शुरुआत से बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 228 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसी के साथ मैच में एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन के दौरान गेंदबाज ने अपनी टीम के विकेटकीपर को ही इंजर्ड कर बैठे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सेलिब्रेशन में साथी को किया घायल
मैच की दूसरी पारी में जब लाहौर कलंदर्स बल्लेबाजी कर रही थी उस वक्त ये हादसा हुआ. पारी के 15वें ओवर में उबैद शाह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे सैम बिलिंग्स को आउट कर दिया. बिलिंग्स का विकेट झटकने के बाद उबैद शाह का जश्न इतना जोरदार था कि वो जोश-जोश में अपनी टीम के विकेटकीपर को ही चोटिल कर बैठे.
Update: Everyone is ok 🤗
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 22, 2025
Khel Khel main 😄#HBLPSLX l #ApnaXHai l #MSvLQ pic.twitter.com/sJBcX91wai
हाई फाई देने के दौरान उबैद शाह का हाथ टीम के विकेटकीपर उस्मान खान के चेहरे पर जा लगा. जिसके बाद वो तुरंत जमीन पर गिर पड़े और इलाज के लिए फीजियो को मैदान पर आना पड़ा. इस हादसे के चलते कुछ देर तक मुकाबले को रोकना पड़ा लेकिन बाद में फिर से उस्मान ने टीम के लिए विकेटकीपिंग की.
Ye hamara fort hai, yahan hamara raaj hai! 👑 #SultanSupremacy | #MSvLQ pic.twitter.com/3Nds05Ws2S
— Multan Sultans (@MultanSultans) April 22, 2025
मुल्तान के सामने ढेर हुए लाहौर कलंदर्स
मुल्तान सुल्तानंस ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी के दम पर 33 रनों से मुकाबला जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान ने 228 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स केवल 195 रन ही बना सकी. मुल्तान के लिए यासिर खान ने आतिशी 87 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में ब्रेसवेल ने भी 2 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़िए- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भड़क उठे मोहम्मद शमी, कर डाली ये डिमांड