अपनी T20 लीग PSL के लिए PCB ने उठाया बड़ा कदम, विदेशी कंपनी को सौंपी अहम जिम्मेदारी
PSL: पाकिस्तान सुपर लीग में इस साल के सीजन से पहले कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. पीसीबी की तरफ से इसे लेकर एक बड़ा कदम उठाया है और एक विदेशी कंपनी को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. यहां जानें पूरी खबर

PSL: आईपीएल की तर्ज पर पड़ोसी मुल्क में शुरू हुई पाकिस्तान सुपर लीग के हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं. इसी के चलते अब पीसीबी ने अब इसमें कुछ बड़े बदलाव का फैसला किया है, जिसके तहत हालात में सुधार करने के लिए एक विदेशी कंपनी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. विदेशी कंपनी को पाकिस्तान सुपर लीग और उसकी सभी फ्रेंचाइजी की वैल्यू का आकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आगामी दिनों में कंपनी इस काम की शुरुआत करती हुई दिख सकती है. कंपनी जिस हिसाब से रिपोर्ट सौंपेगी, वो पीएसएल का भविष्य तय करेगी.
🚨 OFFICIAL – PSL has appointed Ernst & Young to provide valuation services.
-The valuation will include media rights, sponsorship, title rights, and potential new teams. Fair market value, and long-term growth pic.twitter.com/E5ZkT8iCEX---Advertisement---— junaiz (@dhillow_) August 27, 2025
PSL को पूरे हो गए हैं 10 साल
पाकिस्तान सुपर लीग को 10 साल पूरे हो चुके हैं और सभी फ्रेंचाइजी के कॉन्ट्रैक्ट का नवीकरण करने का समय भी आ चुका है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार फ्रेंचाइजी फीस में कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी.
पाक क्रिकेट बोर्ड की तरफ से लीग और फ्रेंचाइजी के मूल्यांकन के लिए विज्ञापन के जरिए ऑडिट फर्मों को इनवाइट किया था. सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार इसके लिए केवल एक ही कंपनी ई एंड वाई (अर्न्स्ट एंड यंग) ने रुचि दिखाई है और उनको ही तय भी कर लिया गया है.
अगले महीने से शुरू हो सकता है काम
अर्न्स्ट एंड यंग कंपनी इस काम को अगले महीने से शुरू कर सकती है. लीग और फ्रेंचाइजी के मूल्यांकन कर के रिपोर्ट बनाने में 6 हफ्तों का समय लगेगा. कंपनी को इसके लिए पीसीबी और फ्रेंचाइजी की फाइनेंशियल डिटेल चाहिए होंगी.
इस साल पीएसएल में 2 नई टीमों को शामिल किया जा सकता है तो ऐसे में पीसीबी फ्रेंचाइजी फीस को इसी हिसाब से दोबारा तय करेगी. आधिकारिक तौर पर नियमों की बात करें तो हर साल सभी फ्रेंचाइजी को अकाउंट डिटेल पीसीबी के साथ साझा करना होता है लेकिन कुछ ही ऐसा करते हैं.