---Advertisement---

 
क्रिकेट

PSL टीम के मालिक ने दिखाई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को औकात, मोहसिन नकवी की सरेआम की बेइज्जती, VIDEO वायरल

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस के बीच चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है. PCB के लीगल नोटिस के जवाब में फ्रेंचाइजी के मालिक अली खान तरीन ने एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तान बोर्ड का मजाक उड़ाया और नोटिस भी फाड़ दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Mohsin Naqvi
Mohsin Naqvi

Multan Sultan’s Owner Tears PCB Legal Notice: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर एक नए विवाद को लेकर चर्चा में है. PCB ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की टीम मुल्तान सुल्तांस को कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के उल्लघंन का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया था और उसे लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने को कहा था. लेकिन मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन ने PCB को कुछ अलग ही तरीके से जवाब दिया.

अली खान तरीन ने माफी मांगने बजाय सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मोहसिन नकवी की सरेआम बेइज्जती कर दी. इतना ही नहीं, उन्होंने लीगल नोटिस को कैमरे के सामने फाड़ दिया और बोर्ड का मजाक भी उड़ाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है.

---Advertisement---

मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने PCB को दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने PSL फ्रेंचाइजी मुल्तान सुल्तांस को एक लीगल नोटिस भेजकर धमकी दी थी कि अगर अली खान तरीन ने लीग कॉन्ट्रैक्ट की आलोचना के लिए सार्वजानिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उन्हें ‘ब्लैकलिस्ट’ कर दिया जाएगा. मुल्तान सुल्तांस ने एक बयान में खुलासा किया था कि PCB ने उन्हें एक अल्टीमेटम लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें तरीन पर 10 साल के लीग कॉन्ट्रैक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया और उनके बयान को वापल लेने की मांग की थी.

इसपर अब तरीन ने सोशल मीडिया पर एक साढ़े 4 मिनट का वीडियो शेयर कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने कहा कि “अगर आप अधिक सक्षम होते तो आपको पता होता कि इन मामलों को इस तरह से नहीं निपटाया जाता है.” उन्होंने PCB की जमकर आलोचना की और कहा कि PSL पूरे पाकिस्तान की है ना कि इसे चलाने वाले मुट्ठी भर लोगों की. वीडियो के अंत में उन्होंने लीगल नोटिस को भी फाड़ दी और कहा कि “मझे उम्मीद है कि आपको मेरा माफीनामा वीडियो पसंद आएगा.”

---Advertisement---

PSL की सबसे महंगी टीम है मुल्तान सुल्तांस

गौरतलब है कि मुल्तान सुल्तांस PSL की सबसी महंगी फ्रेंचाइजी हैं, जो PCB को सालाना 6.35 मिलियन डॉलर फीस देती है. यह लीग की 6 फ्रेंचाइजियों में सबसे ज्यादा है. मुल्तान सुल्तांस ने साल 2021 में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पहली बार PSL का खिताब जीता था. इसके बाद लगातार तीन साल रनरअप भी रही. वहीं, फ्रेंचाइजी के फैंस PCB की आलोचना करने के लिए अली खान तरीन को सपोर्ट भी कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि उन्होंने बोर्ड को बिल्कुल सही और सटीक जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से दूर रवींद्र जडेजा ने किया बड़ा फैसला, इस बड़े टूर्नामेंट में दिखाएंगे अपना दम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.