PSL के बाद अब पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका? बांग्लादेश सीरीज पर मंडराया संकट
PSL 2025 के बाद अब पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि बांग्लादेश के साथ प्रस्तावित टी20 सीरीज सुरक्षा कारणों से अधर में लटक गई है. BCB ने हालात की समीक्षा के बाद ही दौरे पर फैसला लेने की बात कही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 को स्थगित करना पड़ा और अब देश में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. यह सीरीज 21 मई से शुरू होनी थी, लेकिन ताजा हालातों को देखते हुए इसके आयोजन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
यह सीरीज लाहौर और फैसलाबाद में खेले जाने की योजना थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण सुरक्षा को लेकर आशंकाएं गहराने लगी हैं.
हालात को देखकर बोर्ड लेगा अंतिम फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी प्राथमिकता खिलाड़ियों की सुरक्षा है और वे हालात की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम फैसला लेंगे. BCB ने यह भी साफ किया कि वे PCB से लगातार संपर्क में हैं और स्थिति की समीक्षा जारी है. बांग्लादेश की टीम फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दौरे पर है, जहां वह 17 और 19 मई को शारजाह में दो टी20 मैच खेलने वाली है. इसके बाद टीम पाकिस्तान के लिए रवाना होने वाली थी.
खिलाड़ियों में डर का माहौल
लेकिन अब बांग्लादेशी खिलाड़ियों और बोर्ड के मन में आशंका है, खासकर इसलिए क्योंकि हाल ही में दो बांग्लादेशी खिलाड़ी- रिशाद हुसैन और नाहिद राणा- PSL में हिस्सा लेने के दौरान दुबई सुरक्षित लौटने में मुश्किलें झेल चुके हैं. रिशाद ने बताया था कि जिस एयरबेस से उन्हें निकाला गया था, वहां बाद में मिसाइल हमला हुआ था, जिससे खिलाड़ियों में डर का माहौल पैदा हो गया. बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा फिलहाल अधर में लटक गया है.
ये भी पढ़ें:- BCCI के साथ एक और टकराव की तैयारी में PCB, अब आईपीएल को मिलेगी ये नई चुनौती