---Advertisement---

 
क्रिकेट

पंजाब की टीम में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह की एंट्री, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए हुआ स्क्वाड का ऐलान

Punjab Squad Announced: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई और दिल्ली ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. अब पंजाब ने भी अपनी 18 सदस्यी टीम घोषित कर दी है. अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को स्क्वाड का हिस्सा बना दिया गया है. कुछ ही दिनों में ये टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा और तीनों ही पंजाब के लिए कुछ मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

Punjab Squad Announced
पंजाब ने किया स्क्वाड का ऐलान

Punjab Squad Announced: 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए मुंबई और दिल्ली की टीम का ऐलान हो चुका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ये टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आएंगे. अब भारतीय टीम के तीन और सितारे विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगे. पंजाब ने इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, जिसमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है. शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे बड़े नामों को जगह मिली है. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह, नमन धीर और रमनदीप सिंह भी स्क्वाड का हिस्सा हैं. बता दें कि पंजाब का विजय हजारे ट्रॉफी में पहला मैच 24 दिसंबर को होने वाला है और उनके सभी मैच जयपुर में होंगे.

---Advertisement---

पंजाब का स्क्वाड: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, अनमोलप्रीत सिंह, उदय सहारन, नमन धीर, सलिल अरोड़ा (विकेटकीपर), सनवीर सिंह, रमनदीप सिंह, जशनप्रीत सिंह, गुरनूर बराड़, हरप्रीत बराड़, रघु शर्मा, कृष्ण भगत, गौरव चौधरी, सुखदीप बाजवा.

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने संन्यास लेने का बना लिया था मन, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला

---Advertisement---

पंजाब का विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शेड्यूल

दिसंबर ग्रुप मैच स्थान
24 दिसंबर 2025एलीट – ग्रुप Cमहाराष्ट्र vs पंजाबजयपुर
26 दिसंबर 2025एलीट – ग्रुप Cछत्तीसगढ़ vs पंजाबजयपुर
29 दिसंबर 2025एलीट- ग्रुप Cपंजाब vs उत्तराखंडजयपुर
31 दिसंबर 2025एलीट – ग्रुप Cहिमाचल प्रदेश vs पंजाबजयपुर
3 जनवरी 2026एलीट – ग्रुप Cपंजाब vs सिक्किमजयपुर
6 जनवरी 2026एलीट- ग्रुप Cगोवा vs पंजाबजयपुर
8 जनवरी 2026एलीट – ग्रुप Cमुंबई vs पंजाबजयपुर

कितने मैच खेलेंगे गिल-अर्शदीप?

8 जनवरी 2026 को पंजाब का आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच है. अगर वो नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई होते हैं, तो शुभमन गिल और अर्शदीप सिंह शायद पंजाब के लिए नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू हो रही है. अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रवाना हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2026 में कैसी होगी CSK की प्लेइंग 11? आर अश्विन ने बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.