---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, 842 विकेट लेने वाले दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा

Punjab Kings: आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को अपनी टीम का नया स्पिन बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. वह सुनील जोशी की जगह ली है, जो 2023 से टीम के लिए ये भूमिका निभा रहे हैं. बहुतुले ने अपने करियर में सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 842 विकेट अपने नाम किए हैं.

Punjab Kings
Punjab Kings

IPL 2026, Punjab Kings: आईपीएल 2026 पहले पंजाब किंग्स ने टीम में बड़ा बदलाव किया है और एक दिग्गज को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है. पंजाब ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर साईराज बहुतुले को आगामी सीजन के लिए टीम का नया स्पिन बॉलिंग कोच बनाया है. वह सुनील जोशी की जगह ली है, जो 2023 से टीम के लिए ये भूमिका निभा रहे हैं. बहुतुले ने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 842 विकेट अपने नाम किए हैं.

पंजाब किंग्स के नए स्पिन बॉलिंग कोच बने साईराज बहुतुले

पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले घरेलू क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. बहुतुले के पास कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव भी है. उन्हें हाल ही में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रिलीज कर दिया था, जहां उन्होंने यही रोल निभाया था. इससे पहले उन्होंने बंगाल, केरल, विदर्भ और गुजरात जैसी घरेलू टीमों के साथ भी काम कर चुके हैं.

---Advertisement---

51 साल के बहुतुले एक बेहद सम्मानित कोच के रूप में भी जाने जाते हैं. वो पंजाब किंग्स में रिकी पोंटिंग के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी. जिसमें उनके अलावा ब्रैड हैडिन औऱ जेम्स होप्स के रूप में दो असिस्टेंट कोच हैं. बता दें कि, पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया था और टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.

बहुतुले ने जताई खुशी

पंजाब किंग्स का हिस्सा बनने पर बहुतुले ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “मैं पंजाब किंग्स से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं. यह एक ऐसी टीम है जो अलग अंदाज में क्रिकेट खेलती है और इसमें बहुत क्षमता है. टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और मैं उनके साथ मिलकर उनके कौशल को और निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद करता हूं.”

साईराज बहुतुले का क्रिकेट करियर

बहुतुले ने अपने करियर में भारत के लिए 2 टेस्ट और 8 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए. हालांकि, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी फिरकी से धमाल मचाया है और कुल मिलाकर 842 विकेट चटकाए हैं. उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 630 विकेट, लिस्ट ए में 197 विकेट और टी20 में 10 विकेट दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने बना डाले 5 बड़े रिकॉर्ड, एडिलेड वनडे में 73 रनों की पारी खेल रचा इतिहास

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.