श्रेयस अय्यर वाली Punjab Kings की टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने अचानक छोड़ा टीम का साथ
IPL: पंजाब किंग्स की टीम को एक सफल सीजन के बाद बड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. टीम में मौजूद एक दिग्गज ने आगामी सीजन ने पहले टीम का साथ छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में उन्होंने पिछले सीजन टीम के लिए अहम योगदान निभाया था. पढ़िए पूरी खबर

आईपीएल 2025 में कमाल का प्रदर्शन करने वाली पंजाब किंग्स की टीम को नए सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने टीम का साथ छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग की अगुवाई में वो पंजाब की टीम के लिए वो सपोर्ट स्टाफ का अहम हिस्सा थे और टीम ने आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था. क्रिकबज की खबर के अनुसार 5 अक्टूबर रविवार को उन्होंने टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी है. इसी के साथ अब वो बीसीसीआई सीओई में के साथ नई भूमिका में नजर आ सकते हैं.
⚡️JOSHI QUITS PBKS⚡️
Punjab Kings spin bowling coach Sunil Joshi has stepped down from his role.
He might join the BCCI's Centre of Excellence (CoE) in Bengaluru.#IPL #PBKS pic.twitter.com/IZhSVD3Y3T---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) October 6, 2025
बीसीसीआई के साथ नई पारी की शुरुआत
क्रिकबज की खबर के अनुसार सुनील जोशी पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. वहां उनका रोल क्या होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. पंजाब किंग्स के लिए वो स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे. इससे पहले 2020-22 में भी वो पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उस समय भी उन्होंने टीम का साथ इसलिए छोड़ा था क्योंकि वो बीसीसीआई में चीफ सेलेक्टर की भूमिका में जा रहे थे. साथ ही सुनील जोशी घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के कोच भी रह चुके हैं.
फ्रेंचाइजी ने कंफर्म की ये जानकारी
खबर के मुताबिक सुनील जोशी के टीम छोड़ने की बात को फ्रेंचाइजी की तरफ से पक्का कर दिया गया है. उन्होंने टीम को लिखित जानकारी दी है कि आगामी सीजन के लिए वो उपलब्ध नहीं होंगे. क्रिकबज से बात करते हुए फ्रेंचाइजी ऑफिशियल ने कहा, “वो एक अच्छे व्यक्ति हैंऔर फ्रेंचाइजी के साथ उनका सफर अच्छा रहा. लेकिन हम किसी के करियर में अड़चन नहीं बनना चाहते हैं.” सुनील जोशी ने टीम इंडिया के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मुकाबले खेले हैं. 1996 से लेकर 2001 तक के अपने करियर में उन्होंने 41 टेस्ट विकेट तो वहीं 69 वनडे विकेट हासिल किए हैं.