IPL 2025, CSK vs PBKS: आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स का खेल अब तक अच्छा रहा है, लेकिन अब टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले टॉस के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि मैक्सवेल चोट चलते आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
IPL 2025 से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स आमने सामने हैं, लेकिन मैच से पहले ही टीम को एक बड़ा झटका लगा. टॉस के लिए मैदान पर आए कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर हो गया है. अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अय्यर ने कहा, “बदकिस्मती से मैक्सी की उंगली फ्रैक्चर हो गई है. अभी उनके रिप्लेसमेंट को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.” इस बयान से साफ हो गया कि मैक्सवेल अब IPL 2025 का हिस्सा नहीं होंगे.
Glenn Maxwell has a fractured finger and misses out against Chennai ❌ pic.twitter.com/Wath0uGrkf
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 30, 2025
बुरी तरह फ्लॉप रहे मैक्सवेल
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मैक्सवेल को 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन वह बुरी तरह से फेल रहे. मैक्सवेल ने इस सीजन खेले 7 मैचों में सिर्फ 48 रन बनाए हैं, वो भी 97.96 की स्ट्राइक रेट से. गेंदबाजी से भी वह कुछ खास नहीं कर पाए और 4 विकेट लिए.
प्लेऑफ की रेस में बनी है पंजाब
पंजाब किंग्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 5 में जीत मिली है, 3 में हार और 1 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. टीम के पास फिलहाल 11 प्वाइंट्स हैं और नेट रन रेट +0.177 है, जिससे वो पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब को अब बचे हुए 5 में से कम से कम 3 या 4 मैच जीतने होंगे, नहीं तो टॉप-4 से बाहर होना तय है.
पंजाब किंग्स प्लेइंग XI
प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली के भाई को पूर्व भारतीय खिलाड़ी पर आया गुस्सा, स्ट्राइक रेट को बनाया मुद्दा!