IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन! लॉकी फर्ग्युसन हुए चोटिल
Lockie Ferguson: आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की टेंशन बढ़ गई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वह मौजूदा बिग बैश लीग सीजन से भी बाहर हो गए हैं.
Lockie Ferguson Injury, IPL 2026: आईपीएल के 19वें सीजन की शुरुआत होने में अब सिर्फ लगभग दो महीने का वक्त बचा है और सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं, नए सीजन के शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग (BBL) के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. फर्ग्युसन काफी समय से फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं और अब यह परेशानी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए भी चिंता का कारण बन गई है.
पंजाब किंग्स की बढ़ी टेंशन
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को बिग बैश लीग में सिडनी थंडर की ओर से खेलना था, लेकिन चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. सिडनी थंडर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लॉकी फर्ग्युसन के बीबीएल से बाहर होने की पुष्टि की है. टीम के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने कहा कि यह खबर उनके लिए निराशाजनक है और वह चाहते हैं कि लॉकी वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं.
बता दें कि, फर्ग्युसन को काफ इंजरी है. चोट लगने से पहले वह ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेल रहे थे, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी झटके थे. लेकिन अब चोट के चलते उनका मैदान पर लौटना मुश्किल लग रहा है. पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है, लेकिन उनकी चोट ने टीम की बढ़ा दी है.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं
चोट की वजह से लॉकी फर्ग्युसन का 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है. वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड टीम को भारत का दौरा करना है, लेकिन भारत के खिलाफ घोषित टी20 और वनडे सीरीज की किसी भी टीम में लॉकी फर्ग्युसन को शामिल नहीं किया गया है. इससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल और बढ़ गए हैं. ऐसे में पंजाब फ्रेंचाइजी भी उनकी रिकवरी पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि, फर्ग्युसन के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है. वह अब तक 5 अलग-अलग आईपीएल टीमों के लिए 49 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 51 विकेट अपने नाम किए हैं. आईपीएल 2025 में वह पंजाब के लिए खेले 4 मुकाबलों में 5 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे थे.
पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड
अर्शदीप सिंह, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरनूर सिंह पन्नू, हरप्रीत बराड़, लोकी फर्ग्यूसन, मार्को यानसेन, मार्कस स्टोइनिस, मिच ओवन, मुशीर खान, नेहल वाधेरा, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, पायला अविनाश, शशांक सिंह, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश हेगड़े, विष्णु विनोद, वैशाक विजयकुमार, जेवियर बार्टलेट, यश ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कूपर कोनोली, बेन ड्वारहुईस, प्रवीण दुबे और विशाल निशाद.