IPL 2025: पंजाब किंग्स को मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण आईपीएल 2025 के बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं. फर्ग्यूसन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह मैच से बाहर हो गए थे. लॉकी फर्ग्यूसन शानदार फॉर्म में चल रहे थे. ऐसे में टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है.
🚨 LOCKIE FERGUSON RULED OUT OF IPL 2025 DUE TO AN INJURY. 🚨 pic.twitter.com/emaOynwO16
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
फर्ग्यूसन को चोट कैसे लगी?
लॉकी फर्ग्यूसन को यह चोट शनिवार, 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान लगी थी. फर्ग्यूसन ने इस मैच में सिर्फ दो गेंद ही फेंकी थीं और उन्हें बाएं पैर के हैमस्ट्रिंग में दिक्कत होने लगी. इसके बाद वह फिजियों के साथ मैदान से बाहर चले गए और फिर मैच में वापस नहीं लौटे. फर्ग्यूसन आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और उन्होंने चार मैचों में 9.17 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट झटके.
LOCKIE FERGUSON IS GOING OFF…!!!
– Heavy pain on knees. pic.twitter.com/JUOgnthmiT---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 12, 2025
कोच ने दी थी जानकारी
KKR के खिलाफ मैच से पहले सोमवार को पंजाब किंग्स के बॉलिंग कोच जेम्स होप्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “लॉकी फर्ग्यूसन अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं और उनका सीजन के अंत तक वापस आने की संभवाना बहुत कम है. मुझे लगता है कि उन्हें काफी गंभीर चोट लगी है.
आज KKR से भिड़ेगी पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अब तक 5 मैच खेले हैं और तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में SRH के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 15 अप्रैल यानी आज मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: धोनी से हारकर खुश हुए गोयनका, LSG के मालिक ने बदल दिया अंदाज? तस्वीर वायरल