IPL 2025 में इस टीम ने चौंकाया, पिछले सीजन में थी फिसड्डी, इस बार जीत सकती है खिताब
IPL 2025: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले सीजन में ये टीम फिसड्डी साबित हुई थी.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच चरम पर है. क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी आईपीएल का आनंद उठा रहे हैं. जैसे-जैसे 18वें सीजन का कारवां बढ़ता जा रहा है, पॉइंट्स टेबल की स्थिति बदलती जा रही है. प्रत्येक मैच के साथ टीमों की स्थिति बदल रही है. इस बीच, नए सीजन में एक टीम ऐसी है, जो दमदार प्रदर्शन कर रही है और इस समय टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
हम जिस टीम की बात कर रहे हैं, वह टीम पिछले सीजन में फिसड्डी साबित हुई थी और पॉइंट्स टेबल में नीच रही थी. हम जिस टीम की बात कर रहे हैं, वह टीम कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स है.
We are back at 𝐒𝐚𝐝𝐝𝐚 𝐀𝐤𝐡𝐚𝐝𝐚! 🏟 pic.twitter.com/L4kEGmbaX5
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2025
पिछले सीजन में फ्लॉप प्रदर्शन
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. वे लीग चरण में ही बाहर हो गई थी. पंजाब ने 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीत पाए थे और पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर रही थी. अब पिछली सीजन को भूलते हुए, फ्रेंचाइज़ी ने नए सीजन में कुछ बदलाव किए और उसके बाद टीम की किस्मत बदल गई. टीम ने अब तक खेले गए अपने दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है.
कप्तान बदलने का फैसला कितना सही?
आईपीएल में पंजाब किंग्स साल 2008 से खेलते हुए आ रही है, लेकिन उसने अभी तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीती है. नए सीजन में फ्रेंचाइज़ी ने कप्तान बदलने का फैसला किया और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी. फ्रेंचाइज़ी की ये ट्रिक फिलहाल टीम को जीत की राह पर बनाए हुए है. श्रेयस अय्यर को नए सीजन में टीम की कमान दी गई और उन्होंने शुरुआती दो मैचों में ही अपने इरादे साफ कर दिए. अब फ्रेंचाइज़ी के लिए कप्तान बदलने का फैसला कितना सही हुआ, ये तो टूर्नामेंट के आखिरी में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल टीम के प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि ट्रॉफी की रेस में इस बार पंजाब टीम किसी भी टीम को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें:- LSG vs MI: रोहित शर्मा के बाहर होने से फैंस हैरान, हार्दिक पांड्या ने बताई बड़ी वजह