---Advertisement---

 
क्रिकेट

ODI क्रिकेट में 21 शतक जड़ चुके खिलाड़ी ने रिटायरमेंट लिया वापस, महज 2 साल में ही बदला फैसला

साउथ अफ्रीका की टीम में एक 32 साल के खिलाड़ी की वापसी हो चुकी है. इस खिलाड़ी ने साल 2023 विश्व कप के बाद वनडे इंटरनेशनल का ऐलान किया था लेकिन महज 2 साल में ही फैसला बदलकर वापसी कर रहा है.

Quinton De Kock
Quinton De Kock

साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 टीम में एक बार फिर से 21 शतक जड़ चुके खिलाड़ी की वापसी हो रही थी. इस खिलाड़ी ने साल 2023 में हुए विश्व कप के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया लेकिन अब महज 2 साल में ही फैसला बदल दिया है. एशिया कप 2025 के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जिसमें सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की वापसी हो रही है. 32 साल के हो चुके डी कॉक ने अपने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के लिए टी 20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला था जो कि साल 2024 में हुए विश्व कप का फाइनल मुकाबला ही था. 

पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे वापसी 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज में वापसी के लिए क्विंटन डी कॉक पूरी तरह से तैयार हैं. पाकिस्तान के दौरे पर साउथ अफ्रीका की टीम वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलेगी. वनडे टीम के लिए डेविड मिलर को कप्तान बनाया गया है तो वहीं टी20 में मैथ्यू ब्रीट्ज़के को कमान सौंपी गई है. इसी के साथ टेम्बा बवुमा इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो ऐसे में एडन मार्करम को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है.

डी कॉक का शानदार रहा है करियर

साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक का करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने टीम के लिए 155 वनडे और 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. वनडे में उन्होंने 45 की औसत से 6770 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 30 अर्धशतक जड़े हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 91 पारियों में 31 की औसत से 2584 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 16 अर्धशतक भी जड़े हैं. टीम में उनकी वापसी से मजबूती जरूर मिलेगी.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: हारिस और अफरीदी के साथ मैदान पर क्यों हुई गरमा-गर्मी, अभिषेक शर्मा ने चुप्पी तोड़ दिया जवाब

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.