एक तूफानी पारी ने बढ़ा दिए क्विंटन डिकॉक के भाव! IPL ऑक्शन में ये टीमें लगा सकती है करोड़ों की बोली
IND vs SA: भारत के खिलाफ क्विंटन डिकॉक ने तूफानी पारी खेल तहलका मचा दिया है. भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए उन्होंने मैदान के हर छोर में रन बनाए. इस एक पारी के दम पर उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. 3 फ्रेंचाइजी उनके पीछे करोड़ों की बोली लगाती हुई दिख सकती हैं.
IND vs SA: भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने ताबड़तोड़ पारी खेली है. उन्होंने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर हावी होना शुरू कर दिया और लगातार चौकों छक्कों की बरसात करते हुए दिखे. उन्होंने 26 गेंदों में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. इस पारी में उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 90 रनों की पारी खेली. इससे पहले वनडे मैच में भी उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था. डिकॉक के नजरिए से देखें तो उनकी ये एक पारी आईपीएल के ऑक्शन में उनको मालामाल कर सकती है. इस बार होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी में कई टीमों को विकेटकीपर बल्लेबाजों की तलाश है और वो डिकॉक पर करोड़ों की बारिश कर सकती हैं.
A marvellous half-century! 💥
Quinton de Kock delivers a destructive fifty comprised of power, precision, and pure temperament. 💪
A fantastic innings that has firmly set the tone for this second T20I! 🇿🇦#Unbreakable pic.twitter.com/8kznDIMpqF---Advertisement---— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 11, 2025
ऑक्शन में लग सकती हैं करोड़ों की बोली
आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 16 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है. इस पारी के दम पर क्विंटन डिकॉक ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. उनके खरीदने के लिए 3 टीमें बोली बड़ी बोली लगा सकती हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को नए सीजन से पहले एक सलामी बल्लेबाज की तलाश होगी क्योंकि फ्रेंचाइजी ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. ऐसे में डिकॉक टीम के लिए शानदार विकल्प साबित होंगे.
KKR और PBKS में भी होगी होड़!
कोलकाता नाइट राइडर्स ने डिकॉक को रिलीज किया है लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो उनका ऑक्शन में छोड़ना नहीं चाहेंगे. इसी के साथ उन्होंने रहमान उल्ला गुरबाज को भी रिलीज किया है. ऐसे में टीम उनको विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक बार फिर से खरीद सकती है. इन दोनों के अलावा पंजाब के निशाने पर भी ये डिकॉक हो सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस को रिलीज किया है ऐसे में वो भी एक विकेटकीपर की तलाश में होंगे.