---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL से आर अश्विन ने ले लिया संन्यास, 17 साल में 5 टीमों के लिए खेले, चटकाए इतने विकेट

R Ashwin Retirement: सीएसके के स्टार खिलाड़ी आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी है. पढ़िए पूरी खबर

R Ashwin
R Ashwin

R Ashwin Retirement: सीएसके के स्टार खिलाड़ी रहे आर अश्विन ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 38 साल के हो चुके अश्विन ने बीते साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया है. बीते काफी दिनों से वो सीएसके मैनेजमेंट के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में बने हुए थे. पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी ने उनको मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अश्विन ने टूर्नामेंट में 221 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान वो 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल से अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है. 

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले अश्विन

सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए अश्विन ने लिखा, “खास दिन और एक खास शुरुआत. कहा जाता है कि हर अंत में एक नई शुरुआत होती है. आईपीएल क्रिकेटर के तौर पर आज से मेरा समय खत्म हो रहा है, लेकिन दुनिया की बाकी लीग के लिए आज से शुरुआत हो रही है. मैं सभी फ्रेंचाइजी, आईपीएल और बीसीसीआई का ढेर सारी खूबसूरत यादों के लिए धन्यवाद करना चाहूंगा. इसके बाद अब मैं आगे की तरफ बढ़ना चाहूंगा.”

आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेले अश्विन

आर अश्विन ने आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. इसके बाद वो साल 2015 तक लगातार धोनी की कप्तानी में फ्रेंचाइजी के लिए खेले. टीम पर बैन लगा तो उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ रुख किया. इसके बाद पंजाब, दिल्ली और राजस्थान से होते हुए वो पिछले सीजन में एक बार फिर से सीएसके में वापस लौटे. फ्रेंचाइजी ने उनके लिए मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाया और बाकी फ्रेंचाइजियों से लड़ते हुए 9.75 करोड़ में उन्हें टीम में दोबारा शामिल किया.

---Advertisement---

ऐसा रहा अश्विन का आईपीएल करियर

आर अश्वनि का आईपीएल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने खेले 221 मैचों में 187 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.20 का रहा, जो कि टी20 क्रिकेट में बेहतरीन माना जाता है. आईपीएल के करियर में उन्होंने सबसे ज्यादा मैच सीएसके के लिए ही खेले हैं और उन्हीं के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं. सीएसके के लिए आईपीएल में खेलते हुए 97 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़िए- अपनी T20 लीग PSL के लिए PCB ने उठाया बड़ा कदम, विदेशी कंपनी को सौंपी अहम जिम्मेदारी 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.