IPL 2025: CSK ने उसे एक्स्ट्रा पैसे दिए थे, इस खिलाड़ी को लेकर अश्विन ने किया चौंकाने वाला खुलासा
IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को चोटिल खिलाड़ी गुरजापनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर 2.2 करोड़ रुपये में शामिल किया था. वहीं, अब टीम के दिग्गज खिलाड़ी अश्विन ने ब्रेविस के सीएसके टीम के साथ जुड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

R Ashwin-Dewald Brevis: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अश्विन ने दावा किया है कि आईपीएल 2025 में CSK ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे. फ्रेंचाइजी ने ब्रेविस को गुरजपनीत सिंह की चोट के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर 2.2 करोड़ रुपये में जोड़ा था. सीएसके ने यह डील अंडर-द-टेबल किया था, ताकि अन्य कोई फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल न कर सके.
ब्रेविस को लेकर अश्विन ने किया बड़ा खुलासा
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर दावा किया कि डेवाल्ड ब्रेविस को कई फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहती थीं, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने एजेंटों को एक्सट्रा पैसे देकर काम पूरा किया. अश्विन ने कहा, ”मैं आपको ब्रेविस के बारे कुछ बताना चाहता हूं, चेन्नई के साथ उनका पिछला आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा. उनको लेकर कई टीमें बात कर रही थी, लेकिन प्राइस की वजह से उन्हें छोड़ दिया.”
उन्होंने आगे कहा, “जब ब्रेविस को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाना था, तो उन्हें बेस प्राइस पर साइन किया जाना था. लेकिन होता यह है कि आप एजेंट से बात करते हैं और खिलाड़ी कहता है, “अगर आप मुझे कुछ एक्स्ट्रा पैसे देंगे, तो मैं आ जाऊंगा.”
R Ashwin revealed that CSK was willing to invest more money to acquire Dewald Brevis, which ultimately led to his inclusion in the franchise. pic.twitter.com/dJJSsMzJug
---Advertisement---— Circle of Cricket (@circleofcricket) August 14, 2025
CSK इसलिए हो गया तैयार
अश्विन ने आगे कहा, ”ऐसा इसलिए होता है क्योंकि खिलाड़ी जानते हैं अगर उन्हें अगले सीजन रिलीज किया जाता है तो उनको अच्छे पैसे मिलेंगे. इसलिए उनकी सोच यही रहती है कि अभी मुझे अच्छी रकम दो, वरना मैं अगले साल और ज्यादा पैसे लूंगा. सीएसके उन्हें पैसे देने को तैयार थी, इसलिए वो आ गए. पिछले कुछ सीजन में CSK का कॉम्बिनेशन काफी मजबूत रहा है और आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में वे 30 करोड़ रुपये के साथ उतरेंगे.”
IPL 2025 में ब्रेविस का प्रदर्शन
‘बेबी AB’ के नाम से मशूहर डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल 2025 में 6 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने CSK के लिए 180 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ कुल 225 रन बनाए थे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2025 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा और टीम सिर्फ 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार था, जब चेन्नई की टीम ने आखिरी स्थान पर सीजन समाप्त किया था.