---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL संन्यास के बाद अब इस विदेशी लीग में खेलेंगे R Ashwin! नई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर रिटायरमेंट के बाद लगातार खबरें चल रही हैं कि अब वो विदेशी लीग की तरफ रुख कर रहे हैं. इसको लेकर सामने आई एक नई रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां जानें पूरा अपडेट

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 27 अगस्त को आईपीएल से रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया था. इसी के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर विदेशी लीग में खेलने के अवसर तलाशने की बात भी कही थी. इसी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अश्विन ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी लीग बिग बैश में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अश्विन के बीच लगातार बात चल रही है और ये देखना दिलचस्प होगा कि किन शर्तों के साथ अश्विन इस लीग में उतरते हैं.

BBL को मिल सकता है स्टार खिलाड़ी

अश्विन अगर आगामी सीजन के लिए बिग बैश लीग में खेलते हैं तो ये दोनों के लिए ही फायदे का सौदा होगा. आईपीएल के बाद बिग बैश को क्रिकेट की दूसरी सबसे सफल क्रिकेट लीग माना जाता है. ऐसे में अश्विन के पास इस लीग में जलवा दिखाने का मौका होगा तो वहीं बिग बैश के लिए भी अश्विन का स्टारडम फायदेमंद साबित होगा. भारत की तरफ से बिग बैश में खेलने वाले गिने चुने खिलाड़ियों में अश्विन भी शामिल हो सकते हैं.

क्रिकबज से बात करते हुए ग्रीनबर्ग ने कहा, “किसी अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी का बीबीएल में आना कई मायनों में खास हो सकता है. वो एक चैंपियन खिलाड़ी हैं, जो कि समर क्रिकेट में बहुत कुछ लेकर आएंगे.”

---Advertisement---

दोनों के बीच चल रही बातचीत

क्रिकबज की खबर के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टोड ग्रीनबर्ग और अश्विन के बीच इसे लेकर लगातार बातचीत चल रही है. ग्रीनबर्ग ने बीबीएल में खेलने को लेकर अश्विन से संपर्क किया है. इसी के साथ बीबीएल अश्विन के लिए पहली विदेशी लीग हो सकती है.

अश्विन ने तो बीबीएल में अपने खेलने की इच्छा जाहिर कर दी है, ऐसे में अब सब कुछ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर करेगा. किन नियमों के आधार पर इस समय उनकी एंट्री टूर्नामेंट में होगी. इसी के साथ सावल ये भी है कि वो किस टीम के लिए खेलेंगे. इसको लेकर कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि वो मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल सकते हैं.

टी20 क्रिकेट में अश्विन का प्रदर्शन

सालों तक अपनी फिरकी के दम पर विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों पर राज करने वाले आर अश्विन का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अपने करियर में 333 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 7 की इकॉनमी से 317 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में उनका पिछला सीजन जरूर खराब रहा है लेकिन ओवरऑल उनके आंकड़े शानदार रहे हैं.

ये भी पढ़िए- PAK vs AFG: एशिया कप से पहले फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने 18 रनों से चटाई ‘धूल’

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.