---Advertisement---

 
क्रिकेट

R Ashwin Top IPL Record: इन 3 रिकॉर्ड के दम पर हमेशा याद किए जाएंगे आर अश्विन

R Ashwin Top IPL Record: दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, वह विदेशी लीग में खेलते रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

R Ashwin IPL Retirement

R Ashwin Top IPL Record: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को अचानक आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान, सीरीज के बीच में ही अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अब अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. अश्विन साल 2009 से आईपीएल खेल रहे थे और 2025 तक उन्होंने 16 सीजन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. हालांकि, वर्ष 2017 में अश्विन चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे. आइए अश्विन के आईपीएल रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

1. IPL में रिटायर्स आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में रिटायर्स आउट हो गए थे. वह आईपीएल में इस तरह से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

2. पावरप्ले में 50 विकेट निकालने वाले इकलौते स्पिनर

अश्विन स्पिन गेंदबाज होने के बावजुद पावरप्ले में गेंदबाजी की और विकेट भी निकाले. उन्होंने पावरप्ले के दौरान 50 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं, वो ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने थे.

---Advertisement---

3. IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 5वें गेंदबाज

आर अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2009 से 2025 तक 221 मैचों की 217 इनिंग में 187 विकेच चटकाए हैं. उनसे आगे पियूष चावला, सुनील नरेन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल हैं.

अश्विन का आईपीएल करियर

अश्विन का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था और साल 2025 में इसी टीम की ओर से खेलते हुए अपना आखिरी मुकाबला भी खेला. इस दौरान उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स समेत कई अन्य टीमों के लिए भी मुकाबले खेले. 16 सीजन में अश्विन ने कुल 211 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 833 रन बनाए और 187 विकेट झटके. साल 2025 में अश्विन ने 9 मैचों में सात विकेट लिए.

ये भी पढ़ें:- R Ashwin Retirement: अश्विन ने अचानक क्यों किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान, सामने आए ये 3 बड़े कारण

ये भी पढ़ें:- Ravichandran Ashwin IPL Earnings: आर अश्विन ने 17 सालों में IPL से की इतनी कमाई, आखिरी बार मिले थे 9.75 करोड़

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.