IPL 2026 में कैसी होगी CSK की प्लेइंग 11? आर अश्विन ने बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
R Ashwin Reveals CSK Possible Playing 11: IPL 2026 के लिए CSK की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा, प्रशांत वीर और राहुल चाहर पर खूब पैसा खर्च किया. सभी के मन में सवाल है कि CSK की प्लेइंग 11 कैसी होगी. आर अश्विन ने अब बताया कि किन प्लेयर्स को शुरुआती 11 में जगह मिल सकती है.
R Ashwin Reveals CSK Possible Playing 11: IPL 2026 ऑक्शन का समापन हो गया है. CSK ने नीलामी में कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रूपये देकर खरीदा. राहुल चाहर को 5.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा उन्होंने अकील हुसैन, मैट हेनरी, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, जैकरी फोल्कस को भी अपनी टीम में जोड़ा. CSK की टीम पहले के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है. सभी के मन में सवाल है कि प्लेइंग 11 कैसी होगी. अब आर अश्विन ने बताया कि उनके हिसाब से किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.
आर अश्विन ने बताई CSK की संभावित प्लेइंग 11
CSK ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अपने फैंस से पूछा कि IPL 2026 में उनकी प्लेइंग 11 कैसी होगी. पूर्व CSK प्लेयर आर अश्विन ने इस पोस्ट का जवाब दिया और बताया कि वो किस तरह की प्लेइंग 11 देखना चाहते हैं. उनके अनुसार आयुष म्हात्रे और संजू सैमसन को ओपनिंग करना चाहिए.
उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को नंबर 3, वहीं शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस और एमएस धोनी को मिडल ऑर्डर में सेट किया. आर अश्विन ने 14.20 करोड़ में खरीदे गए प्रशांत वीर को भी स्क्वाड में जगह दी, वहीं गेंदबाजी के लिए उन्होंने खलील अहमद, नाथन एलिस और नूर अहमद को चुना. अश्विन के अनुसार अकील हुसैन और मैट हेनरी में से कोई एक खेल सकता है.
अश्विन के अनुसार CSK की संभावित प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस, प्रशांत वीर, एमएस धोनी, अकील हुसैन/मैट हेनरी, खलील अहमद, नाथन एलिस, नूर अहमद.
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उन्होंने अंशुल कंबोज, कार्तिक शर्मा, श्रेयस गोपाल और सरफराज खान का नाम सामने रखा और बताया कि कॉम्बिनेशन एवं स्थिति के हिसाब से इनमें से किसी एक को जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने संन्यास लेने का बना लिया था मन, इस वजह से बदलना पड़ा फैसला
IPL 2026 के लिए CSK का स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी, शिवम दुबे, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, संजू सैमसन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, अकील हुसैन, मैट हेनरी, राहुल चाहर, मैथ्यू शॉर्ट, सरफराज खान, जैक फॉल्क्स, अमन खान.
ये भी पढ़ें:- NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने घर में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा