बिग बैश लीग से बाहर हुए आर अश्विन, बैड न्यूज सुनाकर सिडनी थंडर की बढ़ाई मुसीबत
Ashwin ruled out from BBL: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन एक बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. प्रैक्टिस के दौरान घुटने में लगी चोट के चलते उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है. उन्होंने हाल ही में सिडनी थंडर के साथ करार किया था.
टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया की फ्रेंचाइजी क्रिकेट बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही उन्हें घुटने में लगी चोट के चलते बाहर होना पड़ा है. इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद उन्होंने इस बार विदेशी क्रिकेट लीग में खेलने का फैसला किया था और बिग बैश में सिडनी थंडर के साथ करार किया था. टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी अश्विन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से साझा की है.
View this post on Instagram---Advertisement---
चोट के चलते होना पड़ा बाहर
आर अश्विन को चेन्नई में प्रैक्टिस के दौरान घुटने में चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें मजबूरन ये बड़ा फैसला लेना पड़ा. फिहलाल वो इंजरी के बाद अपने रिहैब पर ध्यान दे रहे हैं और जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद होगी. इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा, “चेन्नई में आगामी सीज़न की तैयारी करते हुए मेरी घुटने में चोट लग गई. मैंने एक मेडिकल प्रक्रिया करवाई है और उसके परिणामस्वरूप मैं BBL 15 में हिस्सा नहीं ले पाऊँगा. ये कहना बहुत कठिन है. मैं सच में इस ग्रुप का हिस्सा बनने और आपके सामने खेलने को लेकर बेहद उत्साहित था.”
कब से होगी बिग बैश के नए सीजन की शुरुआत?
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश 15वें सीजन का आयोजन 14 दिसंबर से होने जा रहा है. इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को खेला जाना है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार आर अश्विन को सिडनी थंडर से लीग में खेलने के लिए 2.45 करोड़ रूपये मिलने वाले थे लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही वो चोटिल हो गए हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अश्विन ने टूर्नामेंट के अंत में फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ियों से मिलने की इच्छा जाहिर की है और कहा है कि वो अगर ठीक हो जाते हैं तो टीम के सभी खिलाड़ियों से मिलना चाहेंगे.