---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026: ‘अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए…’ CSK के पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

R Ashwin: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए. उनका कहना है कि वह टीम में उतना वैल्यू तो एड नहीं करते है, जितनी उनकी कीमत है.

R Ashwin
R Ashwin

R Ashwin: आईपीएल 2026 की शुरुआत होने में अभी काफी समय है, लेकिन टीमें अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिलीज और ट्रेड करने की खबरें सामने आ रही हैं. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस बार ऑक्शन में नजर आ सकते हैं. अश्विन ने खुद CSK फ्रेंचाइजी से रिलीज करने की रिक्वेस्ट की है. इसपर अब चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अश्विल को रिलीज कर देना चाहिए.

अश्विन 10 करोड़ के लायक नहीं हैं – बद्रीनाथ

आईपीएल में 2008 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे सलामी बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ का मानना है कि अश्विन को इसलिए रिलीज कर देना चाहिए, क्योंकि वह टीम में उतना वैल्यू तो एड नहीं करते है, जितनी उनकी कीमत है. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन को लेकर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अश्विन सीएसके में वैल्यू जोड़ते हैं, लेकिन 10 करोड़ रुपये (9.75 करोड़) वाली नहीं.”

---Advertisement---

उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल में आपको खिलाड़ी के पैसे और प्रदर्शन दोनों को देखना पड़ता है. फिलहाल अश्विन उस लेवल पर नहीं खेल रहे जिसकी उम्मीद थी, इसलिए मैं शुरू से कह रहा हूं कि उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए.”

CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था

आपको बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अश्विन को 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन सीजन में वह गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास नहीं कर पाए. अश्विन ने सीएसके के साथ ही 2010 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और शुरुआत के लगातार 6 साल चेन्नई के लिए ही खेले.

2016 में सीएसके पर 2 साल के लिए बैन लगने के बाद वह 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते दिखाई दिए. अश्विन के नाम आईपीएल में 187 विकेट हैं, जो उन्होंने 221 मैचों में हासिल किए हैं.

ये भी पढ़ें- AUS vs SA: कॉर्बिन बॉस को मैदान पर ये गलत हरकत करना पड़ा भारी, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.