Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी के दूसरे हाफ में कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आए. दिल्ली और रेलवे के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) दिल्ली की तरफ से खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे. उनको देखने के लिए दर्शकों का सैलाब मैदान पर उतरा. हजारों की संख्या में कोहली प्रशंसक उन्हें देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे लेकिन कोहली बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए. 12 साल के बाद विराट कोहली रणजी में वापसी कर रहे थे जिसके चलते हर तरफ उनके नाम की गूंज सुनाई दे रही थी. इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने उनकी रणजी में वापसी को लेकर बड़ी बात कही है. आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने क्या कहा.
रणजी वापसी पर क्या बोले अश्विन?
रणजी मुकाबले में विराट कोहली की वापसी के चलते स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ नजर आया. अश्विन ने दर्शकों के लिए कहा कि उन्हें रणजी के हर मैच में इसी तरह से जाना चाहिए ना कि केवल एक मैच के लिए. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा, “जब बात विराट कोहली की आती है तो यह बहुत अच्छी बात है। वो बहुत ही प्रेरित हैं. मुझे पता है कि, उनका वो टेस्ट क्रिकेट में खलेते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. मैं सच में सोचता हूं कि उसके पास अभी भी बहुत कुछ बचा हुआ है। लेकिन जो कुछ कहा और किया गया, जो भीड़ उमड़ी, वह बहुत बढ़िया थी। ऐसी भीड़ हर रणजी ट्रॉफी मैच के लिए होनी चाहिए”.
Ravichandran Ashwin brutally exposed paid PR culture in cricket.
— Kshitij (@Kshitij45__) February 1, 2025
I am not targetting any one player.
Each and every cricket fan should understand that no player is bigger than the game as it's not a disrespect but actually an honour for a player.
Well said @ashwinravi99 👏. pic.twitter.com/tEQCBIu2GG
“रणजी से खिलाड़ियों को होता है फायदा”
इसके आगे अश्विन ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए बताया कि वो महान खिलाड़ी होने के बाद भी लगातार रणजी मुकाबले खेला करते थे. आगे अश्विन कहते हैं कि, “टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों को फायदा होता है. क्रिकेट के लिए खिलाड़ी महत्वपूर्ण नहीं हैं, बल्कि खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट बहुत महत्वपूर्ण है।”
क्या कोहली पर अश्विन ने साधा निशाना?
अश्विन के मुताबिक हर खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में खेलते रहना चाहिए और दर्शकों को भी एक मैच में नहीं बल्कि हर मैच देखने के लिए जाना चाहिए. इससे खेलने वाले खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ता है. अश्विन ने ऐसा कहते हुए उन सभी लोगों पर निशाना साधा है जो कोहली की रणजी में वापसी को बढ़ा चढ़ा कर बता रहे थे. अश्विन की बातों के मुताबिक खिलाड़ी चाहें बड़ा हो या छोटा हर किसी को मौका मिलने पर रणजी मैच खेलते रहना चाहिए.
ये भी पढ़िए-IND vs ENG: संजू सैमसन और कप्तान सूर्या के लिए फॉर्म में वापसी का आखिरी मौका, शमी पर भी रहेंगी सबकी निगाहें