---Advertisement---

VIDEO: आर अश्विन ने बताया ओवल टेस्ट मैच जीतने का फॉर्मूला, गिल-गंभीर को दी सीधी सलाह

ENG vs IND: आर अश्विन ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का फॉर्मूला दिया है. उन्होंने गिल और गंभीर से एक अतिरिक्त स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाने की सलाह दी, ताकि टीम विकेट लेकर मैच जीत सके, न कि सिर्फ ड्रॉ कर सके. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha | Updated: Jul 29, 2025 21:01 IST
Share :

ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. ओवल में 31 जुलाई से खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट से पहले भारत को मैच जीतने का फॉर्मूला मिला है और वह किसी और ने नहीं, बल्कि अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने बताया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर टीम मैनेजमेंट की रणनीति पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि भारत ने गेंदबाजी की गुणवत्ता से समझौता किया और बल्लेबाजी में गहराई रखने का फैसला किया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. पहली पारी में इंग्लैंड ने 669 रन बना डाले और भारतीय गेंदबाजों को 10 विकेट लेने में 157 ओवर लग गए.

प्लेइंग इलेवन को लेकर दी सलाह

अश्विन ने कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने तकनीक पर मेहनत की है और शानदार शतक से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. हालांकि कप्तानी में कुछ चूकें भी रहीं, जैसे वॉशिंगटन सुंदर को देर से गेंदबाजी देना. अश्विन ने साफ कहा कि अगर भारत को इंग्लैंड से स्कोर बराबर करना है, तो उन्हें एक एडिशनल स्पेशलिस्ट गेंदबाज को प्लेइंग 11 में शामिल करना होगा. उन्होंने गिल और हेड कोच गौतम गंभीर से अपील की कि चाहे परिणाम जो भी हो, यह साहसिक फैसला जरूर लें. क्योंकि टेस्ट मैच बल्लेबाजी की गहराई से नहीं, बल्कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों से जीते जाते हैं.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में हो सकता है बड़ा बदलाव! पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.