हो गया तय…बिग बैश 2025 में इस दिग्गज की कप्तानी में खेलेंगे R Ashwin, मिला जर्सी नंबर 99
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन अपनी नई पारी की शुरुआत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. बिग बैश में उन्होंने सिडनी थंडर्स के साथ करार कर लिया है. दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर इस बात की आधिकारिक जानकारी साझा कर दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो किस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलेंगे.

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बिग बैश लीग में खेलने के लिए तैयार हैं. इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है. उन्होंने लीग में सिडनी थंडर्स के साथ करार कर लिया है. वो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है.
साल 2024 के अंत में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था और कुछ ही दिनों पहले आईपीएल से संन्यास लिया है. जिसके बाद अब वो विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए पूरी तरह से योग्य हैं. बिग बैश के आगामी सीजन में वो अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. वो किस कप्तान के लिए लीग में खेलेंगे आइए आपको भी बताते हैं.
Welcome to Western Sydney, @ashwinravi99 ⚡️ pic.twitter.com/RaIvaVUgAf
— Sydney Thunder (@ThunderBBL) September 25, 2025
सिडनी थंडर्स की कप्तानी कौन करेगा
बिग बैश लीग 2025 में आर अश्विन सिडनी थंडर्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सिडनी थंडर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर के हाथों में है और अश्विन उनकी ही कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. सिडनी थंडर्स ने पिछले सीजन में वॉर्नर की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था. अश्विन के टीम में शामिल होने से टीम को मजबूती मिलेगी और आगामी सीजन में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.
अश्विन को मिला जर्सी नंबर 99
सामने आ रही जानकारी के अनुसार अश्विन इस लीग में 99 नंबर की जर्सी पहनकर उतरेंगे. सिडनी थंडर्स की तरफ से उनके टीम में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया गया है, जिसमें अश्विन टीम की जर्सी में नजर आ रहे हैं.
Lightning then the Thunder. Now Down Under ⚡💚 @ThunderBBL pic.twitter.com/sFfG8eqCZs
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) September 25, 2025
इसी के साथ उन्होंने ILT20 लीग के लिए भी खुद को रजिस्टर किया है. इन दोनों लीग के कुछ मुकाबले एक ही समय पर होने हैं, ऐसे में वो बिग बैश के सभी मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. देखना काफी दिलचस्प होगा कि अश्विन के क्रिकेटिंग करियर का ये नया सफर कैसा होगा.