R Ashwin IPL को अलविदा कहने के बाद विदेशी लीगों में बिखेरेंगे जलवा, संन्यास के बाद मास्टर प्लान तैयार
R Ashwin: आईपीएल से संन्यास लेने के साथ ही आर अश्विन के लिए दुनियाभर में होने वाली लीग खेलने के रास्ते खुल गए हैं. वो इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर..

R Ashwin: भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर दी. इससे कुछ महीने पहले ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कहा था. इस तरह आईपीएल के साथ उनका 16 साल का सफर खत्म हो गया. अश्विन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर आईपीएल से संन्यास का ऐलान किया. इसी के साथ उन्होंने इशारा किया कि वह अब दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीगों में खेलते नजर आ सकते हैं.
इंग्लिश मीडिया में गरमाई चर्चा
अश्विन के संन्यास के तुरंत बाद इंग्लैंड की मीडिया में यह चर्चा गर्म हो गई कि वह जल्द ही इंग्लैंड की मशहूर लीग ‘द हंड्रेड’ में खेल सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अश्विन 2026 सीजन में इस टूर्नामेंट से जुड़ सकते हैं. अगर किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर भरोसा जताया, तो वह इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं.
आर अश्विन के पास खुले हैं विकल्प
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अश्विन बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में भी नहीं हैं और आईपीएल से भी संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में उन्हें दुनिया की किसी भी लीग में खेलने से रोका नहीं जा सकता. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, साउथ अफ्रीका की एसए20, वेस्टइंडीज की सीपीएल और इंग्लैंड की द हंड्रेड समेत सभी लीग में उनके लिए विकल्प खुले हुए हैं.
अश्विन से पहले दिनेश कार्तिक कर चुके हैं ऐसा
अश्विन से पहले उनके स्टेट के साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ऐसा कर चुके हैं. कार्तिक आईपीएल से संन्यास लेने के बाद पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका में खेली जाने वाली एसए20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. कार्तिक कोचिंग के साथ-साथ समय मिलने पर दूसरे देशों के लीगों में भी खेलते हुए नजर आते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन अपने शानदार अनुभव और स्किल के दम पर इंटरनेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कितना कमाल दिखाते हैं.