T20 विश्व कप से पहले भारत के पूर्व कोच को श्रीलंकाई टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में आएंगे नजर
श्रीलंका की टीम ने साल 2026 में होने वाले विश्व कप से पहले एक बड़ा कदम उठाया है. टीम ने भारत के पूर्व कोच को टीम में शामिल करते हुए एक बड़ी भूमिका सौंपी है. भारत के लिए 7 साल तक अपनी सेवाएं दे चुका ये भारतीय अब श्रीलंका के लिए अपनी सेवाएं देगा.
Sri Lanka New fielding Coaah: भारतीय टीम को 7 साल तक फील्डिंग के गुण सिखा चुके आर श्रीधर को अब श्रीलंका की क्रिकेट टीम के साथ जुड़ चुके हैं. श्रीलंका के लिए भी फील्डिंग कोच की भूमिका में नजर आएंगे. साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के आखिरी तक वो टीम के साथ इस भूमिका में रहेंगे. श्रीधर बीसीसीआई के लेवल 3 के कोच हैं और भारत के लिए साल 2014 से लेकर 2021 तक सेवाएं दे चुके हैं. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो चुकी है. इस नई भूमिका में जुड़ने के बाद श्रीधर ने कहा वो हमेशा से ही हर किसी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं. मैं एक ऐसा माहौल बनाऊंगा जो खिलाड़ियों में जागरूकता बढ़ाए.
🚨 Sri Lanka have appointed R Sridhar as their fielding coach until the end of next year's Men's T20 World Cup.
Sridhar was India's fielding coach for a long, successful tenure between 2014 and 2021 💪 pic.twitter.com/5mrd48Tkny---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) December 17, 2025
श्रीलंका का पाकिस्तान और इंग्लैंड दौरा
श्रीलंका की टीम साल 2026 जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलने उतरेगी. इस सीरीज में आर श्रीधर खिलाड़ियों को फील्डिंग के टिप्स देते हुए दिखेंगे. इसके बाद टी 20 विश्व कप से पहले टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. श्रीलंका के पास टी20 विश्व कप की तौयारियों के लिए ये 2 सीरीज ही हैं. देखना दिलचस्प होगा की श्रीधर की कोचिंग में युवा श्रीलंकाई टीम किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है. ऐसा पहली बार नहीं होगा कि श्रीधर पहली बार श्रीलंका के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे. इससे पहले उन्होंने नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 10 दिन का स्पेशलाइज्ड फील्डिंग प्रोग्राम का आयोजन भी कर चुके हैं.
भारत और श्रीलंका में होगा विश्व कप का आयोजन
इस बार टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में हो रहा है. ऐसे में श्रीलंका की टीम अपने होम ग्राउंड का भरपूर फायदा उठाना चाहेगी. चरिथ असलंका की कप्तानी में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. विश्व कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीमों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है. आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे के साथ टीम को ग्रुप बी में रखा गया है.