Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने ऐतिहासिक शतक ठोक दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक जमाया। खास बात ये रही कि रचिन ने अपने साथी खिलाड़ी, केन विलियमसन के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। अब वह आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए शतक जमाने वाले सबसे सफल बल्लेबाज बन गए हैं।
केन विलियमसन का रिकॉर्ड हो गया चकनाचूर
केन विलियमसन अब न्यूजीलैंड की ओर से आईसीसी वनडे इवेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 5 शतक अपने नाम कर लिया है। अपने करियर में अब तक रचिन ने पांचों शतक आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में ही लगाए हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते ही उन्होंने केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम आईसीसी वनडे इवेंट में 4 शतक दर्ज हैं।
RACHIN RAVINDRA HAS 5 HUNDREDS AT ICC ODI EVENTS FROM 13 INNINGS. 🥶 pic.twitter.com/CaUM6Ib7uE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 5, 2025
आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक शतक
5 – रचिन रवींद्र
4 – केन विलियमसन
3 – नाथन एस्टल
रचिन का धमाकेदार शतक
अफ्रीका के खिलाफ लाहौर की धरती पर रचिन ने न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए बेहतरीन शतक जड़ दिया। उन्होंने 101 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रचिन ने 13 चौके और 1 छक्का अपने नाम किया। रचिन ने बल्लेबाजी के दौरान चारों दिशा में शॉट खेला। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तब साउथ अफ्रीका के लगभग सभी गेंदबाज परेशान थे। कोई भी गेंदबाज उन्हें शतक से पहले आउट नहीं कर सका। रचिन ने इस मैच में खुलकर बल्लेबाजी की। रचिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में दो शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें खिलाड़ी बन गए हैं।