Rachin Ravindra Century: रावलपिंडी के मैदान पर रचिन रविंद्र ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे अहम मुकाबले में रचिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला है। इस सेंचुरी के साथ ही रचिन के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। रचिन वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मुश्किल समय में रचिन ने गजब की सूझबूझ दिखाते हुए जोरदार शतक जमाया।
Rachin Ravindra slams a brilliant century on his return to international cricket 🤩#BANvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/S24U4l1W50
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 24, 2025
रचिन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी के मैदान पर रचिन रविंद्र ने अपनी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। रचिन जब क्रीज पर उतरे तो न्यूजीलैंड की टीम 15 के स्कोर पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी। विल यंग और केन विलियमसन सस्ते में पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद रचिन ने पहले डेवोन कॉनवे संग मिलकर लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी जमाई।
कॉनवे के पवेलियन लौटने के बाद रचिन को टॉम लाथम के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। लाथम के साथ मिलकर रचिन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और 129 रन जोड़े। रचिन ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया। रचिन वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। रचिन ने 105 गेंदों पर 112 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कीवी बल्लेबाज ने 12 चौके और एक छक्का जमाया।
आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा शतक
रचिन रविंद्र 50 ओवर के आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। 25 साल की उम्र में रचिन के बल्ले से यह चौथा शतक निकला है। कीवी टीम की ओर से वनडे आईसीसी इवेंट में रचिन से ज्यादा सेंचुरी किसी भी बल्लेबाज ने नहीं लगाई है।