ट्राई सीरीज से बाहर हुए रचिन रविंद्र! चैम्पियंस ट्रॉफी पर भी मंडरा रहा खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तैयारियों पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. रचिन रविंद्र को लगी चोट के चलते वो इस ट्राई सीरीज से बाहर हो सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. पढ़िए पूरी खबर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले पाकिस्तान की तैयारियों के ऊपर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच हो रही ट्राई सीरीज की शुरुआत से पहले 7 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन किया गया था. पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की इंजरी ने पाकिस्तानी स्टेडियम की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रचिन रविंद्र की इंजरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका है और वो ट्राई सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं.
सीरीज से बाहर होंगे रचिन रविंद्र?
मैदान पर कैच लपकने की कोशिश में रचिन रविंद्र हादसे का शिकार हो गए. गेंद सीधा आकर उनके चेहरे पर लगी और खून बहने लगा. उनके सिर में लगी चोट का स्कैन कर लिया गया है. फिलहाल वो ठीक हैं और लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सिर में लगी चोट के चलते वो इस ट्राई सीरीज से बाहर भी हो सकते हैं. इसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में उनके खेलने पर सवाल उठ रहे हैं.
How did @ICC allowed Pakistan's ground to host international matches??
— KohliForever (@KohliForever0) February 8, 2025
ICC should ensure players safety and if Pakistan can't provide shift CHAMPIONS TROPHY to Dubai.
Prayers for Rachin Ravindra 🙏🏻#PAKvNZ pic.twitter.com/77bvA7uqjv
रचिन रविंद्र का प्रदर्शन
रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए से न्यूजीलैंड की टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. उन्हें एशिया की पिचों पर खेलने में माहिर माना जाता है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 25 वनडे पारियों में 40.41 की शानदार औसत के साथ 970 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं.
पाकिस्तान की तैयारियों पर सवाल
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर स्टेडियम में रिनोवेशन का काम चल रहा है. ट्राई सीरीज से पहले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम को तैयार कर लिया गया था. लेकिन रचिन रविंद्र के साथ हुए हादसे ने पाकिस्तान की तैयारियों की पोल खोल दी है. रविंद्र के चोटिल होने की पीछे खराब लाइट होने को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इसके अलावा रावलपिंडी और कराची के बाकी दो स्टेडियम में तो अभी भी काम चल ही रहा है.
ये भी पढ़िए- AUS vs SL: गॉल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रौंद जमाई धाक, 9 साल बाद पूरा किया बदला