---Advertisement---

क्रिकेट

SA vs NZ: प्रोटियाज के खिलाफ रचिन रविंद्र ने ठोका धमाकेदार शतक, धवन-वाॉटसन के क्लब में हुई एंट्री

Rachin Ravindra: लाहौर की धरती पर रचिन रविंद्र ने कमाल कर दिया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया।

Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने शानदार शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया। उन्होंने अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और अपनी टीम के लिए अहम योगदान निभाया। आईसीसी इवेंट में रचिन ने अपना 5वां शतक बनाया है। उन्होंने शिखर धवन और शेन वाॉटसन के खास क्लब में जगह बनाई हैष

रचिन ने ठोका पांचवां शतक

न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरे रचिन रविंद्र ने कमाल कर दिया। उन्होंने 101 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्के भी लगाए। बाएं हाथ के इस युवा ऑलराउंडर का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरा शतक था। इसके अलावा रचिन आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक 5 शतक ठोक चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने धमाका कर दिया। रचिन दिन प्रतिदिन अपने खेल को कलानात्मक बनाते जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए वह फिलहाल बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी अपना योगदान दे रहे हैं।

खास क्लब में बनाई जगह

रचिन रविंद्र चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में 2 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के एक एडिशन में शिखर धवन, शेन वॉटसन, भी दो शतक जमा चुके हैं। अब रचिन की भी इस क्लब में एंट्री हो गई है।

---Advertisement---

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक संस्करण में कई शतक

शतक संख्याखिलाड़ीवर्ष
3क्रिस गेल2006
2सौरव गांगुली2000
2सईद अनवर2000
2हर्शल गिब्स2002
2उपुल थरंगा2006
2शेन वॉटसन2009
2शिखर धवन2013
2रचिन रविंद्र2025

HISTORY

Written By

Alsaba


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Mumbai
क्रिकेट

WPL 2025: मुंबई ने गुजरात को हराकर ऐलिमिनेटर मुकाबला जीता

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब दिल्ली से खिताबी भिड़ंत होगी.

View All Shorts