Team India को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे पर हुई नए खिलाड़ी की एंट्री
Team India: सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जिसके कारण ही इंग्लिश दौरे पर नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है.

Team India: भारत की 4 टीमें इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं. जिसमें मेंस टीम के अलावा इंडिया ए, अंडर-19 टीम और विमेंस टीम भी शामिल हैं. भारतीय महिला टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 टी20आई और 3 वनडे मैच खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. जिसके कारण ही इंग्लिश दौरे पर नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है.
🚨 NEWS 🚨
Radha Yadav named as replacement for injured Shuchi Upadhyay in #TeamIndia’s squads for the England tour.
Details 🔽 #ENGvINDhttps://t.co/4p36zNga3M---Advertisement---— BCCI Women (@BCCIWomen) June 12, 2025
राधा यादव की 7 महीने बाद हुई टीम में वापसी
टीम इंडिया की उभरती हुई स्पिनर शुचि उपाध्याय इंजरी के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गई हैं. ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस बीच चयनकर्ताओं ने 7 महीने से टीम के बाहर चल रही अनुभवी स्पिनर राधा यादव की वापसी कराई है. राधा लंबे समय से वापसी की उम्मीद कर रही थी. शुचि ने हालांकि टीम इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ 1 ही मुकाबला खेला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर वनडे विश्व कप की तैयारी करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की एक और सीरीज का हुआ ऐलान, विराट-रोहित भी मैदान पर आ सकते हैं नजर
यहां देखें अपडेटेड भारतीय महिला टीम का स्क्वाड
भारतीय महिला की टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी,राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
भारतीय महिला की वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: लॉर्ड्स में पहले दिन मचा बवाल, खराब अंपायरिंग पर उठ रहे बड़े सवाल