---Advertisement---

क्रिकेट

Rahul Dravid Top 5 Records: राहुल द्रविड़ के इन 5 रिकॉर्ड को दुनिया करती है सलाम, यूं ही नहीं कहा जाता ‘द वॉल’

Rahul Dravid Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ आज 52 साल के हो चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज तक कायम है.

Rahul Dravid
Rahul Dravid

Rahul Dravid Birthday: क्रिकेट जगत में ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने तकनीकी बल्लेबाजी और कोचिंग के जरिए क्रिकेट की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है. द्रविड़ मैराथन पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे. उनका क्रीज पर होने का मतलब था कि भारतीय टीम को एक स्थिर और भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया. द्रविड़ ने भारत के लिए बतौर खिलाड़ी अनगिनत उपलब्धियां हासिल कीं और टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाईं.

द्रविड़ ने 3 अप्रैल 1996 को श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय प्रारूप से अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि, उन्हें टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. द्रविड़ ने अपने करियर में कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं, जो अब तक कायम है. द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर हम आपको राहुल द्रविड़ के 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बतातें हैं.

---Advertisement---

1. सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है. वह अपना विकेट काफी संभालकर खेलते थे और उन्हें आउट करने के लिए गेंदबाजों को पसीने छूट जाते थे. उन्होंने कुल 31,258 गेंदों का सामना किया, जो किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है. सचिन तेंदुलकर के बाद वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने बल्ले से 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13,265 रन बनाए.

---Advertisement---

    2. टेस्ट करियर में क्रीज पर सबसे ज्यादा टिके रहने का रिकॉर्ड

    टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय बिताने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी राहुल द्रविड़ के नाम है. उन्हें लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहने के लिए जाना जाता था. उन्होंने कुल 44,152 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की, जो सचिन तेंदुलकर से भी ज्यादा है. उनकी धैर्य और संयम से भरी लंबी पारियां हमेशा भारतीय क्रिकेट की पहचान रही हैं.

    3. बतौर फील्डर करियर में सबसे ज्यादा कैच

    राहुल द्रविड़ ने न केवल बतौर बल्लेबाज बल्कि एक शानदार फील्डर के रूप में भी क्रिकेट जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनके नाम पर सबसे ज्यादा कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

    4. वनडे क्रिकेट में बिना किसी “Duck” के लगातार सबसे ज्यादा पारियां

    वनडे क्रिकेट में भी द्रविड़ ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज किया. वह वनडे क्रिकेट में बिना किसी “Duck” (0 पर आउट होने) के लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 29 अगस्त 1999 से लेकर 6 फरवरी 2004 तक उन्होंने 120 वनडे पारियां खेलीं, और इस दौरान कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.

    5. तीनों फॉर्मेट्स में बिना किसी “Duck” के सबसे ज्यादा लगातार पारियां

    राहुल द्रविड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट्स) में भी बिना “Duck” पर आउट हुए सबसे ज्यादा लगातार पारियां खेलने का रिकॉर्ड कायम किया. 10 जनवरी 2000 से 6 फरवरी 2004 तक उन्होंने 173 पारियां (टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर) खेली और इस दौरान भी वह कभी बिना खाता खोले आउट नहीं हुए.

    ये भी पढ़ें- Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ के पास कितनी दौलत? जानिए कहाँ-कहां से कर रहे मोटी कमाई

    HISTORY

    Written By

    Bhoopendra


    Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

    Live News

    ---Advertisement---


    live

    RCB vs CSK Live Score: बेंगलुरु की बढ़ी मुश्किलें, पडिक्कल भी लौटे पवेलियन

    May 03, 2025
    RCB vs CSK
    • 20:47 (IST) 3 May 2025

      आरसीबी को लगा तीसरा झटका

    • 20:27 (IST) 3 May 2025

      आरसीबी को लगा बड़ा झटका

    • 20:23 (IST) 3 May 2025

      विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक

    N24 Shorts Logo

    SHORTS

    PBKS vs LSG
    क्रिकेट

    PBKS vs LSG Dream Team: ये 11 प्लेयर्स आपको बना सकते हैं करोड़पति! इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान

    आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला रविवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जानिए इस मुकाबले की ड्रीम टीम और किसे बनाए कप्तान-उपकप्तान.

    View All Shorts