बेटे के लिए फिर मैदान में उतरे राहुल द्रविड़, जानें मैच में कैसा रहा पिता-पुत्र का प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को अपने बेटे अन्य द्रविड़ के साथ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के तीसरे डिवीजन में विजया क्रिकेट क्लब के लिए नासुर मेमोरियल शील्ड का मैच खेला.

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में भारत को टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाया था. इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया. अब वह आईपीएल 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ चुके हैं.
इस बीच राहुल द्रविड़ को कोचिंग के बजाय क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए नजर आए. खास बात यह रही कि इस बार वह अपने बेटे के साथ मैदान पर उतरे और दोनों ने एक ही टीम के लिए मैच खेला.
राहुल द्रविड़ ने बेटे के साथ खेला थर्ड डिवीजन मैच
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने शनिवार को अपने बेटे अन्य द्रविड़ के साथ कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के तीसरे डिवीजन में विजया क्रिकेट क्लब के लिए नासुर मेमोरियल शील्ड का मैच खेला. इस मुकाबले में विजया क्रिकेट क्लब ने गंगलायन्स क्लब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 345 रन बनाए.
इस मैच में राहुल द्रविड़ नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे और 8 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था. वहीं, उनके बेटे अन्य द्रविड़ ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 60 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 58 रन की शानदार पारी खेली.
⭐ Cricketing legend Rahul Dravid quietly stepped onto the field for a KSCA 3rd Division match, padding up alongside his son Anvay for Vijaya Cricket Club. Batting at No 6, Dravid made a quick 10 off 8 balls, while Anvay stole the show with a solid 58 off 60
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) February 22, 2025
Despite his iconic… pic.twitter.com/9N451RMW1D
पहले भी मैदान पर उतर चुकी है पिता-पुत्र की जोड़ियां
क्रिकेट इतिहास में पिता-पुत्र की जोड़ियों के एक साथ खेलने के कई उदाहरण हैं. इनमें डब्ल्यू.जी. ग्रेस-ग्रेस जूनियर, लाला-सुरिंदर अमरनाथ, डेनिस-एम लिली, डेनिस-हैरी स्ट्रीक, शिवनारायण-तगनारायण चंद्रपॉल और इयान-लियाम बॉथम जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं.
बता दें कि, राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि बड़े बेटे समित द्रविड़ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं. वहीं, राहुल द्रविड़ हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के प्री-सीजन कैंप के लिए गुवाहाटी में मौजूद थे और दो दिन पहले बेंगलुरु लौटे हैं.
ये भी पढ़ें- CT 2025: रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? IND vs PAK मैच से पहले भारतीय दिग्गज ने दिया बड़ा बयान